बच्चे देश का भविष्य : होनी चाहिए परीक्षाएं

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने बोर्ड व विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करके विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला लिया है | सरकार के इस फैसले से छात्र वर्ग में बेचैनी व नाराजगी का माहौल है | छात्र वर्ग का मानना है कि परीक्षाओं से छात्रों के भविष्य का सवाल है | अगर देश में कोरोना महामारी में चुनाव हो सकते हैं तो छात्रों के भविष्य निर्धारण करने वाली परीक्षाएं क्यों नहीं ?

रविंद्र सैन - एबीवीपी नगर मंत्री राजावास 

एबीवीपी नगर मंत्री राजावास रविंद्र सैन ने कहा कि सभी परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पत्र आते हैं | यूपीएससी में इतना बड़ा सिलेबस होता है और परीक्षाएं 3 घंटे की होती है | तो कॉलेज परीक्षाएं एक ही दिन में 2 या 3 घंटे में  ऑब्जेक्टिव टाइप के रूप में हो सकती है | सभी विषय के 30 - 30 प्रश्न दे सकते हैं |

प्रहलाद सैनीएबीवीपी जिला सह संयोजक जयपुर ग्रामीण 

एबीवीपी जिला सह संयोजक जयपुर ग्रामीण प्रहलाद सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा तो वे पिछड़ जाएंगे | प्रमोट के सिस्टम से उन्हें कैसे समझ आएगा कि वह कौन सी शिक्षा ले रहे हैं |,उनका पाठ्यक्रम क्या है , दो साल में क्या सीखा है ? इसलिए परीक्षाएं हो | प्रमोट वाला सिस्टम ना अपनाएं |

बंशीधर जाट - एबीवीपी जिला संयोजक जयपुर ग्रामीण 

एबीवीपी जिला संयोजक जयपुर ग्रामीण बंशीधर जाट ने बताया कि बिना परीक्षा के मूल्यांकन ही नहीं हो पाएगा और खुद स्टूडेंट्स को भी कॉन्फिडेंस कैसे आएगा | इसके लिए सवालों की संख्या कम कर सकते हैं ,परीक्षा का समय कम कर सकते हैं | पर परीक्षा ना करवाना तो ठीक नहीं है | हमें कोरोना से भी लड़ना है तथा स्टूडेंट्स के भविष्य का भी ध्यान रखना है | राज्य सरकार को परीक्षाएं करवानी चाहिए |


हम सब किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments