उदयपुर के स्काउट देविक ने बढाया राष्ट्र स्तर का गौरव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) एशिया पेसिफिक रीजन ( APR ) यूथ इंगेजमेंट फोकस ग्रुप के ऑनलाइन इंटरव्यू में स्काउट गाइड संगठन राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की तरफ से उदयपुर के महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के स्काउट देविक शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्र का गौरव बढाया है। 

सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एशिया पेसिफिक रीजन यूथ इंगेजमेंट फोकस ग्रुप द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए ओन लाईन इंटरव्यू  का आयोजन किया गया। इसमे भारत से भारत स्काउट व गाइड नई दिल्ली की ओर से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संभाग उदयपुर से उदयपुर जिले के महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के राज्य पुरस्कार सफल एवं राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट देविक ने भारत का प्रतिनिधित्व कर संपूर्ण राष्ट्र सहित  राजस्थान एवं उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। 

पाण्डे ने बताया कि स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट जे. सी. मोहन्ति, राज्य सचिव रविनन्दन भनोत, राज्य मुख्यालय जयपुर के सी ओ स्काउट एल आर शर्मा, उदयपुर मण्डल के सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे, विधालय के प्राचार्य एवं स्काउट गाइड संगठन राज्य मुख्यालय जयपुर के मानद स्टेट कमिश्नर स्काउट संजय दता,स्काउटर मनोज कुमार शर्मा,सुबोध शर्मा,कल्पना धर्मावत   के मार्गदर्शन में देविक शर्मा को ओन लाईन साक्षात्कार में अंन्तराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर चयनितहोने का अवसर मिला है। 

ओनलाईन साक्षात्कार का आयोजन वाई. ए. एम. जी. के सदस्य रितेश अग्रवाल ने किया। साक्षात्कार दल में भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के ज्वाईंट डायरेक्टर अमर छत्री एवं भारत स्काउट गाइड सेंट्रल रीजन की असिस्टेंट डायरेक्टर शिवांगी सक्सेना ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। 

पाण्डे ने बताया कि स्काउट देविक के स्काउट गुरू हिमालय वुड बैज योग्यता अर्जित स्काउट मास्टर मनोज आमेटा को इस कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।

मनोज आमेटा ने बताया कि इंटरव्यू सेशन का शुभारंभ प्रतिभागियों के परिचय से हुआ। प्रतिभागियों के विचार,उनकी सोच,निर्णय क्षमता, विभिन्न परिस्थितियों का सामना कैसे करना,जानने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए,जैसे लीडर की ज़िम्मेदारी क्या है,उनकी निर्णय लेने की क्षमता,कैंपिंग में उनका योगदान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार का पाठ्यक्रम, स्काउटिंग की विभिन्न गतिविधियां आदि। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का समापन ओपन सेशन से हुआ।  देविक ने बताया कि साक्षात्कार लेने वाले रितेश अग्रवाल उनके द्वारा साक्षात्कार में उत्तरों से काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम के अंत में अमर छत्री  ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दैविक शर्मा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एवं मानद स्टेट स्काउट कमिश्नर संजय दत्ता ने विद्यालय परिवार की तरफ से शुभकामनाएं व बधाई प्रदान करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रदान की तथा इस अवसर पर स्थानीय संघ उदयपुर के सचिव सैम्युल फ्रांसिस व मंडल मुख्यालय के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित, सी ओ स्काउट एवं गाइड सुरेंद्र कुमार पांडे, विजय लक्ष्मी वर्मा,सहित अन्य पदाधिकारियों एवं स्काउटर गाइडर ने भी दैविक शर्मा तथा विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments