हिंदुस्तान स्काउट गाइड उदयपुर संभाग की बैठक में हुआ ये निर्णय

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य उदयपुर संभाग की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। 

सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल ने बताया कि बैठक में संगठन के राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय संगठन आयुक्त नरेंद्र औदीच्य ने अध्यक्षता की, मुख्य अतिथि सहायक राज्य समन्वयक सचिव विजय दाधीच एवं विशेष अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली ने विशेष रूप से हिस्सा लिया |


इस बैठक में उदयपुर संभाग के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर, जिला सचिव, सहायक जिला सचिव, जिला प्रशिक्षक कार्यालय प्रभारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया |

बैठक की शुरुआत में राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय संगठन आयुक्त नरेंद्र औदिच्य ने संगठन से जुड़े रहने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने और विद्यालयों को अधिक से अधिक पंजीयन करने के बारे में बताया |

सहायक राज्य समन्वयक सचिव विजय दाधीच ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते नियमित बैठक का आयोजन करना पंजीकरण पर जोर देना समय पर सारे कार्य संपन्न करना स्काउटिंग का मोटो है | साथ ही राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग में संगठन के पदेन अधिकारियों के पदभार के बारे में बताते हुए शिक्षक संघ संगठनों का सहयोग लेना पत्रकार को शामिल करना | साथ ही संगठन कि केंद्र एवं राज्य सरकार मैं सहयोग एवं किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया |

तत्पश्चात उदयपुर संभाग के समस्त डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर के द्वारा संभाग में किए गए कोरोना काल के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया गया |

ये भी पढ़ें -कोरोना का सामना करने के लिए 3 माह में तैयार होंगे 1 लाख युवा हेल्थ वर्कर

बैठक को गति प्रदान करते हुए उदयपुर के जिला सचिव मदनलाल वर्मा ने निदेशालय द्वारा आवंटित विद्यालय का पंजीकरण एवं उनके संबंधी प्रमाण पत्र वितरण, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सचिव का मनोनयन, जिला कार्यकारिणी का विस्तार करना, संयुक्त निदेशक के माध्यम से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की बैठक, संभाग स्तर पर वयस्क लीडर प्रशिक्षण कार्यक्रम, कमिश्नर कोर्स, विद्यालय की सक्रिय यूनिट की स्थापना करना, आपदा प्रबंध टीम का गठन करना, जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन करना, वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण कार्यक्रम करना एवं साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना |

इस अवसर पर जिला मुख्यालय आयुक्त लेफ्टिनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली ने भी हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा प्रदेश भर में तमाम संभाग में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया | बैठक के अंत में सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments