योग सप्ताह के तहत योगासन प्रतियोगिता हुई आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यायलय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के सयुक्त तत्वावधान में अर्न्तराष्ठ्र्ीय योग दिवस के उपलक्ष में चल रहे योग सप्ताह के तहत योग पर योगासन प्रतियिोगिता का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बडातालाब पर कोविड 19 के तहत सोशल डिस्टेन्स रखते हुये किया गया।


जिसमें आलोक कौशिक प्राकृतिक योग चिकित्सक के मार्गदर्शन में सन्दीप माथुर, देवीलाल जाट,एडवोकेट लीना बिजारणियॉ,संन्दीप सैनी, अनिल सैन, हिमाशु जाखड, रोनित जोगानी, अनिल बाल्मिकी,हर्षित शर्मा,अधिक बालक एवं स्काउट गाइड एवं बालक एवं बालिकाओ एवं युवाओ ने 25 तरह के एक से बढकर योगासन  सूर्य नमस्कार, पद्मासन, हलासन, चक्रासन, ताडासन, शीर्षासन, मण्डूकासन, मयूरासन,गउआसन,भुजंगासन,शलभासन,धनुरासन, पवन मुक्तासन,मर्कटासन,प्रणाायाम ,वृक्षासन,अनुलोम विलोम, से लेकर भ्रामरी आदि सूक्ष्य व्यायाम करके सबको प्रभावित किया प्रस्तुत किये। ने भूमिका निभाई। बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ने सभी का स्वांगत किया एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक ने योग पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि योग से जीवन स्वस्थ रहता है एवं दूसरो को भी स्वस्थ रखा जाता है। इस लिए धर में रोज सुबह योग एवं प्रणायाम करना चाहिये।घर मे स्वास्थ्य पर कोई खर्च न हो ।

एडवोकेट लीना बिजारणियॉ ने कहा कि योग को  जीवन पर्यन्त अपनाना चाहिये। ताकि हमारा तन मन स्वस्थ रहेगा तो जीवन स्वस्थ रहेगा।

आर्टिस्ट संन्दीप माथुर ने सभी बालक बालिकाएॅ एवं स्काउट गाइड स्वयं , माता पिता, भाई बहिन, दादा दादी सहित आस पडोसीयोें को प्रतिदिन योग करवाये । सभी प्रतियोगीयो को प्रतिभा आचार के राजन शर्मा एवं धनेज शर्मा की ओर से ऑवले का मुरब्बा प्रदान कर सम्मानित किया । 

ये भी पढ़ें - विधायक रामलाल शर्मा ने गौ सेवा एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ मनाया जन्मदिन

इसके साथ ही आज पूरे जिले भर में स्काउट सदस्यों ने अपने अपने घर रहते हुये कार्यक्रमानुसार योगासन एवं प्रणायाम किये एवं परिवार सदस्यों को भी योगासन करवाया। तथा रोवर्स एवं रेन्जर्स ने पोस्टर तैयार कर जिला मुख्यालय पर भिजवाये। तथा ऑन लाईन क्जिप प्रतियोगिता में बढचढकर हिस्सा ले रहे है। कल सुबह जिला मुख्यालय पर योग दिवस का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे आयोजित किया जायेगा तथा कोविड 19 को ध्याम देते हुये ऑन लाईन वही से योगाभ्यास करवाया जायेगा । जिसमें जिले भर के लोग भाग लेगें एवं पैम्पलेट वितरण तथा ऑन लाइन बेबीनार व इम्यिूनिटी बढाने हेतु प्रतिभा आचार के सोजन्य से विभिन्न स्थानो पर आवले का मुरब्बा वितरण किया जायेगा। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

1 Comments