हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड ने किया कोरोना काल में बेहतर कार्य : अपर्णा अरोरा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में संगठन की स्टेट चीफ कमिश्नर और प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति अपर्णा अरोरा (आईएएस) ने जयपुर शासन सचिवालय से विशेष रूप से हिस्सा लिया और संगठन को संबोधित किया। 


बैठक की शुरुआत में राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने संगठन की ओर से श्रीमती अपर्णा अरोरा का अभिनंदन और स्वागत किया। इसके पश्चात राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) आरडी सिंह ने संगठन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पूरे प्रदेश भर में किए गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। 

श्रीमती अपर्णा अरोरा ने अपने उद्बोधन से पहले संगठन द्वारा सामान्य दिनों में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना काल बेहद ही चुनौती भरा समय रहा है।  इस काल के दौरान स्कूल बंद रहने से बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वर्तमान समय में बहुत कुछ बदल गया है ऐसे में हमें भी अपनी सोच बदलनी होगी और अपनी कार्यशैली को नए रूप में ढालना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा तैयार किए जाने वाले वार्षिक कैलेंडर में कोरोना के मुताबिक गतिविधियों को शामिल किया जाना चाहिए। पिछले कई समय से स्कूल बंद पड़े हुए हैं और आने वाले समय में भी जल्दी ही स्कूल शुरू होने की संभावना कम है ऐसे में वेबिनार और यूट्यूब आदि के माध्यम से गतिविधियां शुरू की जानी चाहिए |


पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि के बारे में गतिविधियों को शामिल करना चाहिए। स्काउट गाइड अनुशासन में रहते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करते हैं| आने वाले दिनों में वे संगठन के स्काउट गाइड और रोवर रेंजर से वेबीनार के माध्यम से मुलाकात करना चाहती हैं। बैठक के दौरान श्रीमती अपर्णा अरोरा ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी संगठन इसी प्रकार कार्य करता रहे। 


इस बैठक में राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त आरडी सिंह, श्वेता राज डोडिया, समन्वयक सचिव विजय दाधीच सहित पूरे प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज त्रिवेदी व जिला ऑर्गेनाइजर जयपुर मुकेश कुमार सैनी ने किया |

हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments