लाडनूं की 3 साल की रित्वी जैन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार न्यूज़) मात्र 3 वर्ष 5 माह की उम्र की बालिका रित्वी जैन जो अभी सिर्फ नर्सरी कक्षा में पढ़ रही है ने मात्र 59 सैकेण्ड में 100 से अधिक देशों के फ्लैग पहचान कर उनके नाम का शुद्ध उच्चारण करके सबको अचंभित किया है |

अब उसकी इस विशेषता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ट्राइंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में रजिस्टर किया गया है। इनमें उसे सबसे तेज बोलने वाले बच्चे और 100 फ्लैग्स को 59 सैकेंड्स में पहचान कर शुद्ध उच्चारण के साथ बोलने वाली दर्शाया गया है। 


एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने रित्वी जैन को "ग्रैंड मास्टर" का खिताब दिया है। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) ने भी रित्वी के रिकॉर्ड को ग्रैंड मास्टर के खिताब से सम्मानित करने के लिए नामांकित करने का अवसर दिया है | जहां प्रतिभाशाली विजेताओं को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। 


सच ही कहा जाता है कि प्रतिभा किसी अवसर या उम्र की मोहताज नहीं होती है। जहां काफी स्नातक विद्यार्थी भी 100 से अधिक देशों के फ्लैग को पहचानने में गलती कर देते है और अगर पहचान कर लेंतो भी कम समय में वापस सही-सही बता पाने में सक्षम नहीं हो पाते, लेकिन इस छोटी सी बच्ची ने अपनी स्मृति व प्रतिभा का लोहा मनाते हुए नाम रोशन किया है। 


लाडनूं की मूल निवासी रित्वी अपने माता-पिता के साथ गुरुग्राम में रहती है। लेकिन अभी वह कोविड के चलते लाडनूं में अपने दादा-दादी के पास आई हुई है। उसके दादा जयकुमार जैन रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि अपनी पौत्री रित्वी की प्रतिभा पर उन्हें व परिवार के सभी सदस्यों को गर्व है। रित्वी जैन के पिता विपुल व माता चारुल जैन बताते हैं कि रित्वी महज ढाई साल की उम्र से ही फ्लैग पहचानने लग गई थी एवं उसकी रुचि देखकर उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रही। रित्वी इसके अलावा धार्मिक भजन एवं आरती आदि गाने में भी रुचि रखती है।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments