सनी लियोनी ने कोरोना में भी किया ये काम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़) सनी लियोनी अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। सनी लियोनी के पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके चलते वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं। सनी लियोनी के करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। वहीं सनी के एक नेक काम के बाद से तो उन्होंने लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है। दरअसल, सनी ने कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है।

आपको बता दें कि सनी लियोनी ने दिल्ली में 10,000 प्रवासी श्रमिकों को खाना खिलाने के लिए पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) के साथ हाथ मिलाया है। सनी ने कहा, 'हम इस वक्त एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं लेकिन करुणा और एकजुटता के साथ हम इससे भी आगे निकल जाएंगे। मुझे पेटा इंडिया के साथ एक बार फिर काम करने में खुशी हो रही है। इस बार हम हजारों जरूरतमंद लोगों को प्रोटीन युक्त शाकाहारी भोजन प्राप्त कराएंगे।'

सनी ने बताया कि महामारी के दौर में लोगों को पोष्टिक खाने की जरूरत है इसलिए हमने इस बात का भी खास ख्याल रखा है। मजदूरों तक जो खाना पहुंचाया जाएगा उसमें दाल चावल या 'खिचड़ी' और अक्सर फल शामिल ही होंगे। सनी के इस सराहनीय कदम पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सनी को 2016 में पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर भी नामित किया गया था। इससे पहले भी संगठन कई अभियानों में अपनी भूमिका निभा चुका है जिनमें शाकाहारी भोजन, कुत्ते और बिल्ली को गोद लेने और नसबंदी जैसे कार्य अहम रहे हैं। सनी ने भी इनमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। पेटा और सनी मिलकर उदय फाउंडेशन के माध्यम से भोजन दान करेंगे।

गौरतलब है कि सनी लियोनी जल्द ही एक्शन सीरीज ‘अनामिका' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं, फैंस को सनी के एक्शन अवतार का जमकर इंतजार है। सनी लियोन हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला', ‘रंगीला' और ‘वीरमादेवी' में दिखाई देंगी। इसके अलावा सनी स्प्लिट्सविला के 13वें सीजन को रणविजय सिंह के साथ होस्ट कर रही हैं। इससे पहले भी सनी इस शो के छह सीजन होस्ट कर चुकी हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments