संस्कार न्यूज़ की ख़बर से भोजलावा में स्वास्थ्य सेवाएँ हुई दुरुस्त

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

भोजलावा (संस्कार न्यूज़) संस्कार न्यूज़ ने भोजलावा ग्राम में हो रही मौतों के आंकड़ों को देखते हुए 14 मई 2021 को चौमूं उपखंड क्षेत्र में भोजलावा बना कोरोना का रेड एरिया " शीर्षक से प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित की थी |

भोजलावा ग्राम में कोरोना से हो रही भयावह मौतों के बारे में प्रशासन,जनप्रतिनिधियों और मेडिकल विभाग को अवगत करा दिया था | जिसके बाद मोरीजा ग्राम पंचायत द्वारा लगातार हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है |

खबर से ही मेडिकल विभाग और नगरपालिका प्रशासन सतर्क हुआ और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर कार्यवाही की गयी | नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने भोजलावा ग्राम में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाकर जाँच और उपचार की व्यवस्था की | अगर समय रहते जाग जाते तो बेवजह लोगों की जान नहीं जाती | किसी ने माँ , किसी ने पिता,किसी ने बेटा, किसी ने पति ,किसी ने भाई तो किसी ने अपनी पत्नी खोई है | कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए ! अब बाकी लोगों की जान तो बचेगी |

झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज़ से ग्रामीणों की मौत होना शायद पूर्ण रूप से सही नहीं है | अगर चौमूं क्षेत्र के हॉस्पिटल्स का रिकॉर्ड उठाकर देखेंगे तो मौत के भयावह आंकड़े सामने आयेंगे | क्या हॉस्पिटल्स में मौतें नहीं होती हैं ? अगर होती हैं तो जिम्मेदार कौन ? कोई भी नहीं ! क्योंकि एडमिट करवाते वक़्त ही परिजनों से लिखा लिया जाता है की इलाज़ के दौरान अगर मरीज की मौत हो जाती है तो हॉस्पिटल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा | हॉस्पिटल वाले लाखों का बिल बनाते है और झोलाछाप डॉक्टर कम पैसे में इलाज़ कर देते हैं | मेडिकल विभाग के सुस्त रवये के कारण ही झोलाछाप क्लिनिक खोलते हैं | समय पर निगरानी रखी जाए तो समस्या ही उत्पन्न नहीं होगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157. 




Post a Comment

0 Comments