पीएम एक बार फिर बने किसानों के संकट मोचक : गुड्डू सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार न्यूज़) भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने डीएपी पर मिलने वाली सबसे सब्सिडी में बढ़ोतरी कर किसानों का बोझ कम किया जिसके चलते प्रधान मंत्री मोदी किसानों के एक बार फिर से संकट मोचक बने है।

पत्र प्रेषित कर के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते आभार जताया ओर कहा कि पहले डीएपी के कट्टे पर 500 रुपये सब्सिडी मिलती थी | अब केंद्र सरकार ने बड़ा कर 1200 रुपये कर दिया।

सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बड़ा कदम है। जिससे कोराना लॉकडाउन में किसानों को काफी मदद मिलेगी। सैनी  ने कहा कि किसान हित में किये गए इस प्रयास से केंद्र के  खजाने पर 14775 करोड़ रुपये का दवाब पड़ेगा जो कि किसानों को जेब पर पड़ना था । भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार जिसने सदैव किसानों के हितों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157. 

Post a Comment

0 Comments