विकास अधिकारी ने ली कोर कमेटी की बैठक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) नीमकाथाना क्षेत्र के कस्बे गुहाला के ग्राम पंचायत हॉल में नीमकाथाना विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी सदस्यों की समीक्षा बैठक ली।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ,तीसरी लहर को रोकने के लिए बचाव व राहत कार्यों में लगे सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कठिन दौर में सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठता से जो कार्य कर रहे हो उसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हो। 

कोविड संक्रमितों को चिन्हित करने हेतु किए गए डोर टू डोर सर्वे कार्य,क्षेत्र में हुई मृत्यु घटनाओं, उपचार किटों का  वितरण आदि रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु घटनाओं के परिवार जनों को विधवा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ शीघ्रातिशीघ्र दिलवाने हेतु पंचायत मुखिया को निर्देशित किया।

ग्राम स्तरीय कोर कमेटी अध्यक्ष पीईईओ मदनलाल वर्मा को क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर से 0 से 18 आयुवर्ग के समस्त बच्चों के सुरक्षात्मक उपायों के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य पूर्ण करवाने का सुझाव दिया।

वहीं चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को क्षेत्र में होम क्वारेन्टाइन रह रहे लोगों की समय समय पर स्वास्थ्य जानकारी रखने तथा समय पर उपचार सहायता प्रदान करने के लिए पाबंद किया।

स्थानीय पुलिस प्रशासन व बूथ लेवल अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों से लॉकडाउन पालन करने तथा घर के अंदर रहते लॉकडाउन की पालना के लिए जागरूक करने। मेडिकल व किराना के दुकानदारों को निर्धारित समय पर ही सामाजिक दूरी की पालना करते हुए दुकानों को खोलने के लिए सुझावात्मक तरीके से निर्देशित करने की बात कही।

समीक्षा बैठक दौरान क्षेत्र के बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया, भींवाराम कल्याणियाँ, रामजीलाल चेजारा, नेमीचंद जाँगिड़,समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता चेजारा, सुनीता शर्मा व आशा सहयोगिनी मंजू शर्मा, ऊषा चौधरी,सुनीता चेजारा, राधा शर्मा, संतोष टेलर,चिकित्सा कार्मिक एएनएम ज्योति जाँगिड़,सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान,क्षेत्र के वार्ड पंच व ग्राम पंचायत सहायक आंशूसिंह, कपिल कुमार चेजारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के 

Post a Comment

0 Comments