रघुनाथ धाम में मनाई गई परशुराम जयंती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में आज रघुनाथ धाम में कॉविड के नियमों की पालना करते हुए भगवान परशुराम जी की जयंती महोत्सव मनाई गई। परशुराम जी की तस्वीर से सामने 108 दीपक से महाआरती उतारी गई।

 

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि आज भी यह मान्यता है कि परशुराम भगवान विष्णु के साक्षात छठे अवतार के रूप में इस धरती पर अवतरित हुए।मान्यता है कि सप्त चिरंजीव में शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का नाम भी माना जाता है। इस अवसर पर रघुनाथ धाम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज एवं राजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेश शर्मा ने परशुराम जी की महाआरती उतारी। 


रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में स्थानीय विद्वान पंडित आकाश शर्मा के निर्देशन में विद्वान ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष पूजा आराधना करी । इस अवसर पर राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया आज का दिन ब्राह्मण समाज के लिए विशेष दिन है। 


अंत में पूजा होने के पश्चात भगवान परशुराम के समक्ष भीगी हुई चने की दाल, ककड़ी और पंजीरी का प्रसाद लगाया गया। रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में भगवान परशुराम की झांकी का भव्य श्रृंगार किया गया।  इस अवसर पर युवा नेता विनोद झालानी, भाजपा नेता पवन तिवारी,पंडित लोकेश शर्मा पंडित अर्जुन शर्मा ने परशुराम जी की स्तुति की ।

 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157. 

Post a Comment

0 Comments