रोको और टोको अभियान की गति हुई तेज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) कोरोना महामारी के दौर में सरकार,जिला प्रशासन जहां अपनी जिम्मेदारी से स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने में सजग है वहीं नीमकाथाना एसडीएम ब्रजेश गुप्ता व विडिओ राजूराम सैनी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कौर ग्रुप गुहाला के सदस्य कोविड-19 (कोरोना वायरस संक्रमण) बचाव व राहत कार्यों के लिए कटिबद्ध है।

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गुहाला पर पीईईओ मदनलाल वर्मा, बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया एवं पुलिस चौकी इन्चार्ज सुंडाराम द्वारा रोको और टोको अभियान, नो मास्क - नो मूवमेंट पम्पलेट्स का विमोचन किया गया। 

इस दौरान पीईईओ मदनलाल ने संक्रमितों का प्रोनिंग आसनों की मदद से ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने के लिए प्रोनिंग प्रक्रिया अर्थात पेट के बल लेटकर स्वास्थ्य में सुधार करने की जानकारी दी।

बीएलओ महेन्द्रसिंह ने होम आइसोलेशन के समय कोविड उपचार एवं सावधानियों, समय पर दवा लेने, संतुलित आहार हल्का व्यायाम प्रणायाम, धुम्रपान व शराब निषेध के साथ समय समय पर शरीर का तापमान, ऑक्सीजन स्तर की जाँच सुबह शाम करवाते रहने तथा संक्रमित व्यक्ति को मानसिक संबल प्रदान करने एवं कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराने, सोशल डिस्टेंसिंग पालना, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की जानकारी दी।

पुलिस चौकी प्रभारी सुंडाराम ने आमजन से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े और लॉकडाउन की प्रत्येक व्यक्ति स्वयं पालना करने व कराने में सहयोग प्रदान करने की बात कही।

कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है परन्तु यह सब जानते हुए भी लापरवाही बरती जा रही है। अब इसके लिए कौर ग्रुप ने रोको टोको-मास्क लगाओ,नो मास्क-नो मूमेंट के नारे अपनाते हुए 28 अप्रैल से जो डोर टू डोर सम्पर्क करके संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए पहचान कर उपचार दवा किट वितरण किया जा रहा है तथा बचाव के लिए सुझाव देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी दरमियान अब पम्पलेट्स के जरिये संक्रमण प्रभावित के परिवारजनों को प्रोनिंग कैसे करें ? की जानकारी भी दी जायेगी।

इस कार्य में क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी, एएनएम, स्थानीय पुलिस प्रशासन,महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस दौरान प्रोटोकॉल के निर्देशों की पालना करते हुए स्थानीय पुलिस कार्मिक मोहनलाल, सम्पत कुमार, सागरमल, पंचायत सहायक कपिल कुमार,आंशूसिंह,सीताराम जाखड़ सहित चिकित्सा एवं बालविकास विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157. 

Post a Comment

0 Comments