विधायक रामलाल शर्मा ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के रेलवे स्टेशन स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का आज विधायक रामलाल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। 

वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे विधायक रामलाल शर्मा को लोगों से कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिस पर विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों से प्राप्त शिकायतों की जानकारी उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा एवं ब्लाक सीएमएचओ एस.के. चोपड़ा को दी। 


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि आज मैंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान लोगों से मुझे कई शिकायतें प्राप्त हुई। वहाँ उपस्थित लोगों ने बताया कि हमने सबसे पहले आकर टोकन लिया उसके बावजूद भी हमें टीका नहीं लगाया गया, कुछ लोगों ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये भी कई दिन हो गए उसके बावजूद भी हमें टीका नहीं लगाया गया, कुछ लोगों की शिकायत थी कि कई लोग नर्सिंग स्टाफ से सांठगांठ कर बिना टोकन, बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाकर जा रहे हैं। इन सब बातों को लेकर मैंने उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा और ब्लॉक सीएमएचओ एस.के. चोपड़ा को मौके पर ही अवगत करवाया। मैंने कहा कि टीकाकरण अभियान के अंदर माकूलता बनी रहे, व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण अभियान चले और लोंगो को परेशान का सामना नही करना पड़े। इस पर मुझे पूर्ण आश्वासत किया गया है कि आने वाले समय के अंदर हम एक ऐसा रूप चार्ट बनाएंगे, जिसके अंदर आमजन को कोई तकलीफ नहीं होगी। जिस तरीके से आज टीकाकरण अभियान के अंदर व्यवस्थाएं कई बार बनाए रखने के लिए पुलिस को आना पड़ा। 


मैं चाहता हूं कि आगामी दिनों के अंदर जब टीकाकरण का अभियान चले तो उसके अंदर यह सारी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा पहले से ही बनाई जाए ताकि किसी को अव्यवस्था नहीं हो और कोई व्यक्ति लाइन तोड़कर नहीं जावे, वैक्सीनेशन सेंटरो पर एक व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण अभियान चले, उसके लिए माकूल व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments