संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि किसी ना किसी रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

 

ये विचार चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जाँगिड ने ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में जयपुर में जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुए कहे । 


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन को बचाने हेतु आवश्यक सामग्री मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री का वितरण हेतु समाजसेवियों व भामाशाहों को आगे आना चाहिए। जिससे समाज के जरूरतमंद परिवारों का भला हो सके। 

संतश्री पदमाराम कुलरिया के सुपुत्र कानाराम शंकरलाल धर्मचंद कुलरिया की तरफ से जयपुर में कोरोना से बचाने के लिए जरूरतमंद लोगों को डॉक्टर श्रीनिवास जांगिड व फिल्म अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में 2500 मास्क व 500 सेनेटाइजर वितरित किए। 


गौरतलब है कि 31 जनवरी को संतश्री पदमाराम जी कुलरिया का देवलोकगमन हो गया था। जिनकी स्मृति में उनके सुपुत्र कानाराम-शंकर- धर्मचंद कुलरिया ने सेवा कार्य करने का बीड़ा उठाया व लगभग 200 गौशालाओं में गौमाता की रक्षार्थ 1 करोड 80 लाख रूपये की सहायता राशि भेंट की गई तथा बीकानेर में कोरोना के इलाज के लिए सम्पूर्ण सुविधा युक्त कोविड वार्ड बनाकर पीबीएम होस्पीटल को सौंपा | नोखा में एक एंबुलेंस जनसेवार्थ व एक एम्बुलेंस गौसेवार्थ भेंट की | सैकड़ो परिवारों को खाद्य सामग्री के किट घर - घर बांटे गये एवं मास्क व सेनेटाइजर दिए गये है।


इस दौरान सोनल जांगिड, नवीन भारद्वाज, गिरीराज खण्डेलवाल, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे। 


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments