विधायक रामलाल शर्मा बने फ़रिश्ता

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) संस्कार न्यूज़ द्वारा "हेल्पलाइन नहीं, डेथलाइन जारी की है लोगों ने, सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए !" शीर्षक से खबर प्रकाशित करने पर चौमूं विधानसभा क्षेत्र के राजनेताओं, समाजसेवियों और कलेक्ट्रेट में हड़बड़ाहट मच गई |

सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने पीड़ित के परिजनों से संपर्क किया और सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई | देर रात तक भी परिजनों से मरीज की कुशलक्षेम पूछी | 


परिजनों ने विधायक रामलाल शर्मा का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया है और कहा है की इस महामारी की मुश्किल घड़ी में विधायक रामलाल जी शर्मा द्वारा जो सहयोग किया है ,वह वंदनीय है |


हालांकि खबर चलने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,भारतीय जनता युवा मोर्चा टीम के विक्रम सिंह शेखावत,एडीएम प्रथम जयपुर इक़बाल खान, आमेर असिस्टेंट कलेक्टर मनीषा लेघा, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षणी कुमारी,वीमेन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जगविंद्र कौर भी बेड नहीं मिलने तक लगातार परिजनों के संपर्क में रहे | पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने भी संपर्क किया |

इधर खबर चलने के बाद ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षणी कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि पत्रकार बंधु इस तरह की खबरें नहीं चलाएं, जनता में गलत मैसेज जाता है | ये कहना सरासर गलत है | पत्रकारों ने सिर्फ़ जनता के हालात बताने के लिए खबर चलाई थी | अगर 4 दिन पहले ही हेल्पलाइन से मदद मिल जाती तो खबर चलाने की जरूरत ही नहीं थी | लेकिन जनता की परेशानियों को सामने लाना भी एक पत्रकार का कर्तव्य है | अगर पत्रकार की कलम जनता के काम नहीं आ सके तो उसको तोड़कर फेंक देना चाहिए | 


एक मरीज की तो परेशानी दूर हो गयी लेकिन आगे के स्थाई समाधान क्या है ? सभी लोग कह रहे हैं की बेड और ऑक्सीजन की कमी है, लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है | ना जाने कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनको ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, इंजेक्शन और वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी | हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा | तभी कोरोना पर जीत हासिल होगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
बहुत ही अच्छा कार्य