प्यासे लोगों ने रोड जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं नगर पालिका में इन दिनों पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है | जिसके कारण शहर के वार्ड नंबर 8 और 9 में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं होने के कारण लोग धरने पर बैठे गए | वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर महामंत्री किसान मोर्चा राहुल बागड़ा और पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में सड़क जाम की गई |

पार्षद प्रतिनिधि राहुल बागड़ा और संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है लेकिन नगर पालिका प्रशासन लापरवाह बनी हुई है ,जो कि दोगली राजनीति कर रही है | कांग्रेस के वार्डों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है जबकि भाजपा के वार्डों में भेदभाव किया जा रहा है | कांग्रेस के वार्ड नंबर 16 व 17 में पेयजल सप्लाई 45 मिनट की दी जा रही है जबकि वार्ड नंबर 8 और 9 मैं पेयजल सप्लाई को लेकर दुश्मनी निकालने का काम किया जा रहा है |  सुबह-सुबह पार्षदों के फोन बजने लगते हैं लेकिन जलदाय विभाग व नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी ना तो फोन उठाते हैं और ना ही समस्या का समाधान करते हैं | इस आपदा के दौर में पानी के लिए जनता परेशान है और लापरवाह प्रशासन मौन है और गैर जिम्मेदार नगरपालिका  है  | 

वार्ड वासियों के साथ पार्षद प्रतिनिधि राहुल बागड़ा ने सी जोन टंकी पर वार्ड वासियों के साथ ताला लगाया और प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की  गई | 

मामले की सूचना पर चौमूं विधायक रामलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को फोन करके मामले से अवगत कराया |  बाद मे जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी भी मोके  पर पहुंची और मामले को शांत करवाया |


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments