बेड बेचने की शिकायतें मिली तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सामोद (संस्कार न्यूज़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामोद के नए भवन में बनाए गए कोविड सेंटर में आज विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भामाशाहो और राज्य सरकार द्वारा पहुंचाए गए। 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में 5 एक भामाशाह, 4 अन्य एक भामाशाह और दो सरकार द्वारा दिए गए है। 

विधायक शर्मा ने भामाशाहो का आभार जताते हुए कहा कि आपका यह सहयोग इस कोरोना महामारी में अतुलनीय है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोविड सेंटर में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जिस तरीके से राजस्थान के अन्य स्थानों से नर्सिंग कर्मचारी और चिकित्साकर्मी द्वारा कोविड सेंटरो में मरीजो को बेड बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, यदि सामोद कोविड सेंटर में किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है, तो उसको बक्शा नहीं जाएगा। 


वर्तमान में सामोद कोविड सेंटर में 50 बेड लगाए गए है, जिनमें ऑक्सीजन और सामान्य दोनों प्रकार के बेड शामिल है और आवश्यकता पड़ी तो बेडो की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता हैं। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने आमजन से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ एस.के. चोपड़ा, सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र सैनी, भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता हरफुल घोसल्या, नितिन सहरिया आदि लोग उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments