विधायक रामलाल शर्मा ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार को सुझाया प्लान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण चिकित्सा व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं | हॉस्पिटलों  में बेड और वेंटिलेटर कम पड़ गए हैं | साथ ही इधर ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है |

भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश की सरकार से अस्थमा न्यूरो और एंबुलेंस को सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष सेल का गठन करने का सुझाव सरकार को दिया है |

शर्मा ने कहा कि कोरोना में सरकारी संसाधन कम पड़ चुके हैं और अस्पतालों में जगह नहीं है | अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू कम पड़ रहे हैं और साथ में सरकार ने एक फरमान इस बात का जारी कर दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई का काम सिर्फ और सिर्फ अस्पतालों में होगा | क्या सरकार के नुमाइंदों को यह पता नहीं है कि अस्थमा से ग्रसित व्यक्ति भी घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के आधार पर जीवित है, कई न्यूरो के ऐसे मरीज हैं, जो अस्पतालों के अंदर इलाज पूरा करके अब वह घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर है | क्या एंबुलेंसों के अंदर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है? 

मैं चाहूंगा कि सरकार एक विशेष सेल इस तरीके की गठित करें, जो तरह के रोगों से जो व्यक्ति जूझ रहे हैं, उन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो सके | नहीं तो एक की जिंदगी बचाने के चक्कर में दूसरों की जिंदगियों को काल के ग्रास के अंदर भेज देंगे | मैं चाहूंगा कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का काम करें |

गौरतलब है की 2 दिन पहले ही विधायक रामलाल शर्मा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए चौमूं के रहने वाले एक मरीज को सामोद रोड स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ एल एन रुन्डला से बात कर ऑक्सीजन युक्त बेड दिलाया था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments