निजी अस्पतालों पर जमकर बरसे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना काल में मरीजों से मनमाना रेट वसूलने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोर्चा खोल दिया है। खाचरियावास ने अस्पतालों पर मुनाफाखोर की तरह बर्ताव करने और मरीजों को लूटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। खाचरियावास ने भास्कर से कहा - कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों ने लूट मचा रखी है। दुख की बात तो यह है कि उद्योगपतियों के हॉस्पिटल, जिन्होंने एक रुपये में सरकार से जमीन ली है। वे भी लूट रहे हैं। इन बड़े-बड़े ब्रांड नेम वाले हॉस्पिटल को आपदा में जनता को लूटने के लिए जमीन नहीं दी है। प्राइवेट हॉस्पिटल वाले सुधर जाएं। हम जनता को लुटते हुए नहीं देख सकते, कार्रवाई ​करेंगे।

वेंटिलेटर नहीं होने का बहाना

खाचरियावास ने कहा, सरकार ने इन हॉस्पिटल के लिए रेट तय कर रखा है। फिर भी कोई उसके हिसाब से पैसा नहीं ले रहा। इस आपदा की घड़ी में सरकार हर जगह जाकर चेक नहीं कर सकती। तय रेट से बहुत ज्यादा वसूली हो रही है। यह अति है। कोरोना मरीजों को भर्ती करके वेंटिलेटर नहीं होने का बहाना बनाकर बाहर निकल देते हैं। मरीज को बाहर निकालने का अधिकार किसने दिया? कोई अस्पताल मरीजों को बाहर निकालेगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे? उन्होंने यह भी कहा- इस महामारी में ​आज कमाने की कोशिश मत करो। क्या करोंगे इतना इकट्ठा करके, दिक्कत हो जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की कलई खुली

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान से स्वास्थ्य विभाग की कलई खुल गई है। सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के रेट तय कर रखा है। परिवहन मंत्री का दावा है कि ज्यादातर अस्पताल सरकार की तय दरों पर इलाज नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री भी रोज कोविड समीक्षा बैठक में अफसरों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सही दरों पर व्यवस्था की हिदायत देते रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की पहली लहर में भी प्राइवेट अस्पतालों को पाबंद नहीं किया और अब भी मनमानी पर कोई नियंत्रण नहीं है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments