कल से शुरू होगा सीएचसी सामोद में 50 बेड कोविड सेंटर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) विधायक रामलाल शर्मा के निरंतर प्रयास से ब्लॉक गोविंदगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामोद में बनाए जा रहे 50 बेडेड कोविड सेंटर पर व्यवस्थाओं की पूर्ति कर ली गई है और कल से कोविड सेंटर पर ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। सामोद में बनाये गए कोविड सेंटर पर स्थानीय मरीजों को लाभ मिलेगा और उन्हें जयपुर या अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

सीएचसी सामोद के नए भवन में बनाए जा रहे कोविड सेंटर पर जाकर विधायक रामलाल शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ एस.के. चोपड़ा एवं सीएचसी सामोद प्रभारी नरेंद्र सैनी ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। 


इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सामोद सीएचसी पर 50 बेड का कोविड सेंटर हम शुरु कर रहे हैं और उसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया हैं। लगभग व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी और उसके अगले दिन से आईपीडी शुरू करने का विचार है। 


ब्लॉक सीएमएचओ और सामोद सीएचसी प्रभारी नरेंद्र सैनी ने कहा है कि हमारी ओर से माकूल व्यवस्थाए कर दी गई है और जल्द ही मरीजो को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। ]


साथ ही विधायक शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में आवश्यकता इस बात की है कि जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है और किसी व्यक्ति में लक्षण दिख रहे हैं तो मैं चाहता हूं कि प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी के ऊपर मरीजों को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया जावे, ताकि वह अपने परिवार या गांव में जाकर किसी दूसरे को संक्रमित नहीं करें। जब तक यह व्यवस्थाये माकूल शुरू नहीं होगी, तब तक संक्रमण की कड़ी को हम तोड़ नहीं पाएंगे। मैं चाहता हूं कि जिस तरीके से कोविड सेंटर की व्यवस्थाये ब्लॉक गोविंदगढ़ के अंदर शुरू की जा रही है, ये राजस्थान के अंदर तमाम सीएससी एवं पीएचसी के ऊपर शुरू की जानी चाहिए, ताकि जो संक्रमित व्यक्ति है वह वहीं तक सीमित रहे, उसको आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिले।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments