इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ ने गहलोत को भेजा पत्र

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) अखिल भारतीय गुर्जर महासघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने गुर्जर समाज की 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है | 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र में बताया कि पन्नाधाय सर्किल, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर में पन्नाधाय की मूर्ति लगवाने के संबंध में 20.07.2019 को पत्र , जयपुर में उपयुक्त स्थान पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति  21.09.2020 स्वायत शासन विभाग स्तर पर क्रियावान बाकी है | सर्किट हाउस, खासा कोठी, जयपुर, गुर्जरी के चौराहा पर गुर्जरी की मूर्ति स्थापित करने। देवनारायण बोर्ड़ की स्थापना एवम इस बोर्ड में गुर्जर समाज के अनुभवी गणमान्य व्यक्तियों की नियुक्ति करे । एमबीसी आरक्षण की सख्ती से पालना एवम क्रियान्वयन। राजस्थान के प्रत्येक जिले में गुर्जर छात्रावास की सुविधाएं एवम गुर्जर छात्रावासों की दयनीय हालत और उनके विकास एवम मूलभूत सुविधाएं मुहिया कराने । गुर्जर रेजिमेंट के गठन की मांग और आपकी संबंधित विभाग को अनुशंसा करने । स्कूल पाठ्यक्रम में गुर्जर जाति के महापुरुषों माँ पन्नाधाय, विजय सिंह पथिक, धन सिंह कोतवाल 1857 की क्रांति के नायक, मिहिर भोज, अन्नतपाल तोमर एवम अन्य वीर गुर्जर इत्यादि को शामिल करने । भगवान श्री देवनारायण जयंती की अनिवार्य छुट्टी घोषित करने की मांग की |

राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को समय - समय पर हमारे संगठन द्वारा निम्न विषयों/पत्रों द्वारा कई मांगे व समस्याओं से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक इसमें संबंध में हमारी समस्या का ठोस निवारण/निराकरण नही किया गया है । इसलिए आपसे पुनः निवेदन है कि इस संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को  देकर अनुग्रहित करें।


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments