राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना के साथ अब तो मौसम के तेवर भी घर में रहने को मजबूर कर रहे हैं। मौसम विज्ञानियों ने अगले 2 दिनों में उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना जताई है। 28 और 29 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, बुधवार दोपहर बाद उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। जो तेज हवा के साथ कुछ ही देर में फिर से विदा भी हो गए। धूल भरी आंधी ने शहरवासियों को एक बार फिर परेशान कर दिया।

आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों ने 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इससे जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने, अचानक तेज हवाओं व आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी दोपहर के बाद बिजली चमकने के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं।

गर्मी का असर बढ़ने लगा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ने लगा है। अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, उदयपुर में न्यूनतम तापमान में भी इजाफे का दौर शुरू हुआ है। जो अगले कुछ दिनों में 21 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर अगले कुछ दिनों में 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments