राजस्थान में अब 15 दिन कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

एक्सपर्ट ने कहा- और कोई रास्ता नहीं

1-2 मई को जारी होगी नई गाइडलाइन

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना मामलों में कमी नहीं आई है। कोरोना के मामले 12 दिन में ही ढाई गुना हो चुके हैं। कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार अब कोरोना कर्फ्यू कम लॉकडाउन को 15 दिन तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक्सपर्ट ने 15 दिन के सख्त कर्फ्यू कम लॉकडाउन का सुझाव दिया है। राजस्थान में 3 मई तक मिनी लॉकडाउन है। 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की तैयारी है। ऐसे में 18 मई तक मौजूदा लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बढ़ना तय माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नियमित कोरोना समीक्षा बैठकों में कोर ग्रुप में शामिल अफसरों ने कर्फ्यू में लगी पाबंदियों की सख्ती से पालना करवाने पर जोर दिया है। केंद्र सरकार ने भी ज्यादा मामलों वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन का सुझाव दिया है। राजस्थान में 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। इसके बाद 18 अप्रैल को 19 अप्रैल से 3 मई तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाकर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाईं। बीच में गाइडइलाइन में संशोधन कर पाबंदियों को और बढ़ाया गया।

एक्सपर्ट बोले- कर्फ्यू आगे बढ़ाना ही होगा, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं

राजस्थान के जाने-माने श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है- जिस तरह से कोरोना के केस आ रहे हैं, उस हिसाब से कर्फ्यू बढ़ाना ही होगा। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। लोग भी अनुशासन में रहें और एक मूल मंत्र अपना लें- मास्क को वस्त्रों की तरह अपनाएं, जिस तरह हम पूरे समय वस्त्र पहने रहते हैं उसी तरह मास्क को अपनाना होगा।

कर्फ्यू आगे बढ़ाने पर फैसला जल्द, 1 या 2 मई को नई गाइडलाइन

एक्सपर्ट की राय के बाद सरकार में कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकों में भी लगातार यही विचार आ रहा है। रात को हुई समीक्षा बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने कर्फ्यू के सख्ती से पालन पर जोर दिया। कोर ग्रुप के एक्सपर्ट ने केस काबू होने तक सख्त पाबंदियां जारी रखने का सुझाव दिया है। 1 या 2 मई को गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी करेगा।

पहले वीकेंड कर्फ्यू के दिन 17 को 60 हजार एक्टिव केस थे, अब 12 दिन में ही 1.63 लाख को पार कर चुके

राजस्थान में पहले वीकेंड कर्फ्यू से लेकर अब तक 12 दिन में ही रोजाना मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव लगभग दोगुने हो गए हैं। एक्टिव केस 17 अप्रैल को 59,999 थे जो अब 1.63 लाख पार कर चुके हैं। राजस्थान में 17 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू और 19 अप्रैल से नियमित कर्फ्यू कम लॉकडाउन लागू है।

17 अप्रैल को प्रदेश में 9046 कारोना पॉजिटिव आए थे और उस समय कुल 60 हजार एक्टिव केस थे। 28 अप्रैल को राजस्थान में 16,613 कोरोना केस आए और कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 63 हजार 372 पहुंच गई। एक्टिव केस 12 दिन में दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments