चौमूं में हुई हिन्दू धर्म ध्वजा स्थापना

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

गाजे बाजे से किया गया अतिथियों का स्वागत |

सुभाष सर्किल के चारो तरफ रहा पुलिस का पहरा 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के सुभाष सर्किल में आज हिन्दू रक्षक दल के सानिध्य मे हिन्दू धर्म ध्वजा स्थापना का आयोजन किया गया।

हिन्दू रक्षक दल के प्रदेशाध्यक्ष समीर चौधरी नें बताया कि हमारा संघठन समय - समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाता रहता है, जिससे हिन्दू युवाओं मे हमेशा जोश क़ायम रहें। आगे से यह ध्वजा हर तीन महीनों मे बदल दी जाएगी।

आयोजक केसी बछेरा नें बताया कि देश के लिए हिन्दू धर्म का उतना हीं महत्व होता है जितना महत्व एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्त मे हीमोग्लोबिन का । अगर रक्त मे हीमोग्लोबिन की मात्रा कम रहती है तो वह व्यक्ति बिमारियों से लड़ने मे असमर्थ रहता है | इसी तरह सामाजिक बीमारियों से लड़ने के लिए हिन्दू धर्म का अनुसरण जरूरी है।

इससे पूर्व वैदिक आचार्य पंडित महेश शास्त्री के समूह नें मंत्रोचार के साथ पूजा की शुरुआत की। मुख्य अतिथि करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया लाल बागड़ा नें जय श्री राम का उद्घोष लगवा कर आयोजन को जोशीला रूप दे दिया। 

इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा,पार्षद अनीता कुमावत, राजकुमार शर्मा, श्रवण सैनी, देवी उपासक गजानंद शर्मा, सुरेश गौदारा, कवि भरत योगी, बाबूलाल चौधरी, कमल डागर, विक्रम वर्मा, नाना पंडित, हिमांशु चंदेल, अवनीश जांगिड़,पंकज मेहता, भूपेंद्र शर्मा,रोहित शर्मा,मनीष जांगिड़, राधे यादव, अखिल शर्मा, गोविन्द पारीक, राजेश पाराशर, उदय पारीक,कानाराम जाट सहित सैकड़ो हिन्दू युवा मौजूद रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments