घर-घर में हर्षोल्लास के साथ मनाया शीतलाष्टमी पर्व

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शीतलाष्टमी पर्व के एक दिन पहले (रांधा पुआ) भोग तैयार किया जाता है। एक दिन पहले तैयार किये गए भोजन का ही भोग लगाकर उसे ग्रहण किया जाता है। शीतला अष्टमी के दिन महिलाएं मंदिरों में शीतला माता की पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण महिलाओं ने अपने अपने घरों में ही शीतला माता के पुआ, पूड़ी, राबड़ी, दही, चावल, हलवा आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों चढ़ाकर मन्नत मांगी। 

इसी तरह टांकरडा ग्राम में शीतलाष्टमी पर्व पर महिलाएं वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों में ही शीतला माता के पुआ, पूड़ी, राबड़ी, दही, चावल, हलवा, नमकीन, पेठा, मूंगथाल, पापड़ी आदि विभिन्न प्रकार के  व्यंजनों का भोग लगाकर मन्नत मांगी। 

इस मौके पर फूली देवी, प्रेम देवी, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सुमन वर्मा, पार्वती देवी, निशा देवी, पूजा देवी, संगीता, मोनिका, रितिका आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments