एक माह में ही नई सड़क उखड़ी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार न्यूज़) नगर पालिका द्वारा करवाए जाने वाले घटिया निर्माण की शिकायतों पर बिलकुल ही ध्यान नहीं देकर भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाते हुए वार्ड सं. 22 के पार्षद राजेश भोजक ने उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को पत्र देकर जांच की मांग करते हुए दोषी ठेकेदार व अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। 

भोजक ने लिखा है कि वार्ड सं. 22 में हाथीमलजी की हवेली के पीछे की गली में देवमित्र आर्य के मकान तक बनी हुई सड़क घटिया सामग्री से बनने के कारण मात्र एक माह में ही उखड़ गई। 


इस सम्बंध में पूर्व वार्ड पार्षद मृदुला सोनी ने गत वर्ष 22 जनवरी को शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पार्षद राजेश भोजक ने स्वयं 25 फरवरी को शिकायत की और विभिन्न नागरिकों ने फिर 3 मार्च को लिखित शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद कुभ भी नहीं किया गया। यह सीमेंट से बनी सड़क है, जिसमें सीमेंट के बजाय मिट्टी की मात्रा अधिक होने के कारण सड़क के बनते ही उसमें से कंकड़ निकल आए और अब तो यह सड़क केवल कंकरीला मार्ग बन कर रह गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments