पुजारी शंभू शर्मा को न्याय दिलाने के लिए चोमूँ से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे धरने में

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) दोसा के पुजारी शंभू शर्मा के शव का 9 दिन बाद अंतिम संस्कार हुआ । रविवार को सचिवालय में हुई वार्ता के बाद गहलोत सरकार ने भाजपा नेताओं की मांगे मान ली है। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने और धरना खत्म करने पर सहमति बनी। टिकरी गांव में मंदिर की जिस दो बीघा जमीन को भूमाफियों ने पुजारी से हड़पा था, उसी जमीन पर पुजारी का अंतिम संस्कार होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 4 दिनों से जयपुर में सिविल लाइंस फाटक पर शव रखकर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। आज विधानसभा क्षेत्र चोमू से भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में आयोजित सिविल लाइन फाटक पर धरने में पहुंचे। 

भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगे मान ली है और अब हमारा आंदोलन खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से निम्न बातों पर सहमति बनी है जिसमे महुआ थाने में पुजारी की जमीन हड़पने की दर्ज रिपोर्ट की जांच जयपुर रेंज आईजी की देखरेख में होगी, पूरे मामले की जांच 30 अप्रैल तक संभागीय आयुक्त से करवाई जाएगी, महुआ के खसरा नंबर 428 /1118 रकबा 0.62 हेक्टेयर में पट्टे बनाकर 172 दुकानों का निर्माण किया गया है उसकी जांच कर कार्रवाई करने पर सहमति जांच पूरी होने तक इसे सील किया जाएगा, महुआ के खसरा नंबर 239/ 1056 की 0.02 हेक्टेयर रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को दिनांक 26.8.2020 को एक बार हठा दिया गया था उसका सत्यापन किया जाएगा और पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा।,  टिकरी गांव में भू-माफिया के कब्जे में गई पूजारी की 2 बीघा जमीन को 145 सीआरपीसी के तहत कुर्क किया जाएगा, नगर पालिका महुआ के तत्कालीन ई.ओ. की भूमिका की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति, एसडीएम दोसा द्वारा कथित दुर्व्यवहार की जांच पर सहमति, 8 अप्रैल को महुआ में पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए जगदीश सैनी की मौत की जांच होगी, मंदिर माफी की जमीनों के संरक्षण और उनके कब्जे हटाने के लिए कानून बनाने की सहमति आदि पर सरकार की सहमति बनी।

इस मौके पर भाजपा देहात बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, लालाराम बुनकर, बाघसिंह शेखावत, बाबूलाल यादव, आत्माराम सेन,  नंदलाल कुमावत, अशोक सैनी, बशीधर यादव, मुकेश चोपड़ा, घासीराम कोटोतया, गोपाल बंदावला, मुरारी खांडल, विजय चौधरी, कालूराम बड़बड़वाल, विनोद गोगोरिया, मनमोहन यादव, पवन चोपड़ा, जितेंद्र सिंह, पवन चोपड़ा, त्रिलोक लोछिब, अभिजीत बराला बाबूलाल रेगर नाथूलाल जाट अशोक रेगर, गुलाब लांबा, चेतन सैनी, आलोक जांगिड़, मदन गौरा, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग धरने में पहुंचे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments