समित शर्मा का तबादला, सीएम को ट्विट पर ट्विट

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा गुरुवार को अलवर में अधिकारियों की क्लास लेने वाले थे कि उससे पहले ही उनका तबादला कर दिया गया। जिससे जिले के कई अधिकारियों ने जरूर राहत की सांस ली है लेकिन, समित शर्मा के तबादले का जनमानस में विरोध है। तभी तो देर रात तबादला हुआ और सुबह से ही मुख्यमंत्री को ट्विट पर ट्विट किए जाने लगे हैं।


 
कई जागरूक लोग सीएमओ में मेल पर मेल कर रहे हैं। सब चाह रहे हैं कि उनका अभी तबादला नहीं किया जाए। अलवर में सरकारी कारिंदों पर लगाम लगी है। समित शर्मा के तबादले के बाद सुबह अलवर कलेक्टर ने सूचना जारी कर दी कि संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थिगत की जाती है। समित शर्मा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सचिव लगाया है।

जनता की आवाज : लगी थी लगाम
समित शर्मा के तबादले से जनता खुश नहीं है। आमजन का कहना है कि समित शर्मा के आने के बाद अलवर जिले में अधिकारियों की मनमर्जी पर काफी हद तक लगाम लगी। यही नहीं अधिकारी गलत काम करने व भ्रष्टचार में शामिल होने से डरने लगे थे। सरकारी गाड़ी हो या ऑफिस का समय। इसका दुरुपयोग कम हो गया था। यही नहीं मीटिंग में आने वाली समस्याओं पर काम होने लगा था। इन सबके कारण जनता समित शर्मा की कार्यशैली को आमजन ने ज्यादा पसंद किया है।

अच्छा काम करने वालों की बड़े मंच पर तारीफ
समित शर्मा ऐसे अधिकारी हैं अच्छा काम करने वालों की बड़े मंच पर तारीफ करते हैं। जिसका एक उदाहरण अलवर में भी सामने आया था। अलवर के शिक्षक राजेश लवानिया के स्कूल भवनों के निर्माण को लेकर किए गए अनोखे कार्य की बड़ी प्रशंसा की थी। प्रदेश स्तर पर राजेश लवानियां को अवार्ड दिलाने के लिए सबसे पहले नाम आगे किया था।

अचानक निरीक्षण और फटकार
समित शर्मा अलवर आते समय बीच रास्ते में किसी भी सरकारी स्कूल या कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लेते थे। कमी मिलने पर अधिकारियों को फटकारे ने नहीं चूकते थे। यही अधिकारियों की निष्क्रियता या मिलीभगत मिलने पर तो जिम्मेदारों को पसीने छुड़ाते रहे हैं। अब ऐसे अधिकारी का अचानक तबादला करने का विरोध हाे रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments