निरंतर लक्ष्यबद्ध प्रयास ही सफलता का मार्ग-सुराणा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) निरंतर लक्ष्यबद्ध प्रयास ही सफलता का मार्ग है। आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास एवं उच्च सोच से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

यह बात शारदा सार्वजनिक पुस्तकालय, बापू बाजार में समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान एवं प्रतिभा परिष्कार कोचिंग संस्थान के सहयोग से आयोजित कैरियर की दिशा एवं दशा कार्यशाला में बापू बाजार स्थित शारदा सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आईएएस अभिषेक सुराना, उपखंड अधिकारी चौमू ने कही। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक दिशा में बिना अवसाद के आगे बढ़ने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् एवं प्रतिभा परिष्कार निदेशक सीताराम यादव ने प्रतिभागियों को विषय पाठ्यक्रम के अनुसार अपने क्षमताओं का प्रयोग कर सफलता प्राप्त करने के गुर  बताएं‌। यादव ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर युवाओं ने विशेषज्ञों एवं अधिकारियों से अपने कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया | नेहरू युवा केंद्र संगठन के शासी निकाय सदस्य राजेंद्र सैन ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लघु पुस्तक मेला जैसी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।  

इस अवसर पर मुकेश शर्मा, शंकर लाल चोपड़ा, गोविंद नारायण शर्मा, मोहित सैन, नीतीश पारीक, राकेश कुमार यादव सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments