जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मोरीजा रोड स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता -2 पुष्पेंद्र चौधरी का जन्मदिन सादगी के रूप में मनाया गया। वहीं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने भी अंकुश चंद्र चौधरी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया।
चौमूं के गोविन्दगढ बलेखण मोड़ स्थित गौ लीला गौशाला धाम में गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर दान पुण्य किया। और इस मौके पर गौ लीला गौशाला धाम के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सोकिल ने एईएन पुष्पेंद्र चौधरी का आभार प्रकट करके धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी को लेकर सोशल मीडिया सहित व्यक्तिगत एवं मोबाइल फोन पर बधाईयों का दौर देर शाम तक जारी रहा। वहीं अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने विद्युत विभाग सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी का जन्मदिन पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इसी को लेकर शहर के रींगस रोड स्थित होटल वेलकम में एलआईसी चेयरमैन क्लब मेंबर एमडीआरटी यूएसए गोल्ड मेडलिस्ट रघुवरदयाल माली के नेतृत्व में माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा चौमूं की जनता ने " जो प्यार और सम्मान दिया "उसका तहे दिल से धन्यवाद।
मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की आज के युग में सभी नौजवान साथियों को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए, जिससे पर्यावरण बचाने का संदेश कायम रह सके। और बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भी समय-समय पर दाना पानी की व्यवस्था करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से समाज के हर युवा में जागृति उत्पन्न होगी.और उसी के साथ हर युवा नौजवान को बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना चाहिए। अधिक से अधिक पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना चाहिए।
इस मौके पर रवि बुटोलिया,अर्जुनलाल, सुरेश गोदारा कौशल तंवर, डीके कुमावत, दिनेश गौरा, अशोक सैनी, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments