आम आदमी पार्टी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

राजसमन्द (संस्कार न्यूज़) जिले के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक को आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया।


ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराधिक मामलों से पुलिस की मिलीभगत होने की संभावना बनी रहती है | अभी हाल ही में कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जाती है | आम आदमी पार्टी जनहित में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करती है |

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ने बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 2 -12 -20 के परमवीर सिंह सैनी v /s बलजीत सिंह  व अन्य ( SPECIAL LEAVE PETITION (CRIMINAL) NO.3543 of 2020 ) के आदेशानुसार पुलिस थाना परिसर के प्रवेश / निकास , मुख्य द्वार , लॉकअप , समस्त गलियारे , लॉबी  / रिसेप्शन , बरामदे / आउट हाउस ,इंस्पेक्टर कक्ष , सब इंस्पेक्टर कक्ष , लॉक अप के बाहर का क्षेत्र ,  स्टेशन हॉल , पुलिस स्टेशन के बाहर का कंपाउंड , वाश रूम / टॉयलेट के बाहर ( अंदर नहीं ) , ड्यूटी अफसर का कक्ष , पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाना आवश्यक है | पुलिस थानों में लगवाए जाने वाले सीसीटीवी में नाईट विज़न कैमरा , ऑडियो व् वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होना और ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक रखना आवश्यक है |  

इस दौरान महासचिव अमित वर्मा, युवा मोर्चा उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments