बाय में 365 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / विजेंद्र सिंह दायमा

बाय /सीकर (संस्कार न्यूज़) बाय कस्बे में डॉक्टर अंबेडकर स्मृति संस्थान बाय द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता विश्व रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


शिविर आयोजनकर्ता मुकेश सिंघल व डॉ.अंबेडकर स्मृति संस्थान की टीम ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए व कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए शिविर अंबेडकर भवन में 100 तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे 265 व्यक्तियों ने रक्तदान किया । 

शिविर में भामाशाह चौधरी बेगाराम रणवा व राजेंद्र सिंह धीरजपूरा की तरफ से रक्तदाताओं को दीवार घड़ी, मोमेंटो व प्रशंसा पत्र दिया गया। महिला व युवतियों ने भी बड़े जोश के साथ रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान कर गौरवान्वित महसूस किया।

इस दौरान दातारामगढ़ पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा,बाय सरपंच मुकेश खांडल, पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा, लिखमा का बास सरपंच सागरमल सामोता,बनाथला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भादर सिंह लोरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मन्नालाल सिंघल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गजानंद रणवा, झुथाराम मौर्य, प्रधानाचार्य रजनीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र योगी, भागीरथ कुमावत, सुरेश सिंघल, चंद्रनाथ महाराज, पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा बाय मंडल अध्यक्ष पहलाद सहाय वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं जिला कांग्रेस महासचिव मंगल चंद जाखड़, एडवोकेट राजेंद्र जाखड़, मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा, ओमप्रकाश कामड, पोखर पवार, महेश काला, बनवारी लाल महरडा, आशीष बागड़ी,प्रकाश दायमा सहित समाजसेवी व रक्तदाता उपस्थित रहे। 

रक्त का संग्रहण श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर व संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर की टीमों द्वारा किया गया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments