मिशन मानव सेवा की पहल से असहाय परिवार को दी 3,54,155 रुपया की आर्थिक सहायता

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / विजेंद्र सिंह दायमा

बाय /सीकर (संस्कार न्यूज़) बाय कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत धींगपुर के चैनपुरा गांव के नौजवान युवक-युवतियों ने  सोशल मीडिया पर मिशन मानव सेवा के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर असहाय परिवार की सहायतार्थ के लिए कैंपेन चलाया। जिसमें दानदाताओं द्वारा सहायतार्थ 354155 रूपए की आर्थिक सहायता की गई। 

समाज सेविका रचना चौधरी ने बताया कि चैनपुरा निवासी छितर मल बाजडोलिया विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी था लेकिन लंबे समय से बीमार होने के कारण कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। जिस कारण परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया और खाने-पीने के भी लाले पड़ गए। इन सब की पीड़ा देख कर हम सब गांव वालों ने व गांव के आसपास समाजसेवी लोगों ने मिशन मानव सेवा के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप में दानदाताओं को जोड़कर प्रेरित किया तथा असहाय परिवार की आर्थिक सहायता की। मृतक छीतरमल बाजडोलिया के परिवार में  85 वर्षीय वृद्ध मां, पत्नी संतोष व दो छोटे बच्चे हैं।

इस मिशन में समाजसेवी रचना चौधरी, सतपाल बाजडोलिया, महावीर बाजडोलिया,लेखराज बाजडोलिया सहित सैकड़ों समाजसेवी व दानदाताओं ने भूमिका निभाई। साथ ही सूर्या पब्लिक स्कूल बाय के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों बच्चों की आठवीं तक की पढ़ाई का जिम्मा लिया तथा सीताराम चौधरी टैगोर महाविद्यालय कुचामन सिटी नागौर द्वारा एक बच्चे की जीवन भर अध्ययन किसी भी विद्यालय महाविद्यालय में करने का खर्चा वहन करने का जिम्मा लिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments