सड़क हादसे में CDPO शिल्पी मीणा की हुई मौत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

आमेर /टोंक (संस्कार न्यूज़) जयपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पी मीणा की सड़क हादसे में  मौत हो गई। साथ ही पति संदीप कुमार गंभीर तौर पर घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका का शव अस्पताल के मुर्दा घर में रखा गया है। दोनों जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे। शिल्पी अपने पिता से होली के त्योहार पर मिलने जा रही थीं। हादसा टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में ढिकोलिया गांव के पास हुआ।

मृतक शिल्पी मीणा (35) आमेर, जयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में CDPO थीं। संदीप कुमार (37) गंगानगर के रहने वाले हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यरत हैं। दोनों स्विफ्ट कार से सवाई माधोपुर में पिता के घर जा रहे थे। उनियारा थाना क्षेत्र के ढीकोलिया गांव के पास कार सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार पलट कर सड़क किनारे गिर गई। शिल्पी मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरन्त एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शिल्पी टोंक के बिलोता गांव की बेटी बताई जा रही है। शिल्पी का जन्म 25 जून 1984 है। वह 2011-12 बैच में समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी चुनी गई थीं।

पति जयपुर रेफर

घायल संदीप कुमार को जयपुर रेफर कर दिया गया है। उनके सिर में चोट लगी है। दोनों फिलहाल जयपुर के जगतपुरा में रह रहे थे।

एक ही घर के अलग-अलग पोर्सन में रहकर तैयारी की थी

शादी से पहले संदीप और शिल्पी दो-तीन साल तक एक ही घर के अलग-अलग पोर्सन में रहकर आरएएस की तैयारी कर रहे थे। आरएएस सलेक्शन के लिए दोनों ने खूब मेहनत की थी। दोनों एक-दूसरे को मदद करते रहे और एक साथ एलाइड में सलेक्शन हुआ। बाद में दोनों ने शादी कर ली।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments