बराला हॉस्पिटल ने कर दिया एक और कमाल

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के जयपुर रोड स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर में एक मरीज को आए गंभीर हार्ट अटैक से बचाया गया। जानकारी के अनुसार चिड़ावा झुंझुनूं निवासी ओमप्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति को घर पर गंभीर हार्ट अटैक आ गया था। उसके बाद परिजनों ने तुरंत उसको नजदीक हॉस्पिटल में प्रारंभिक ईलाज दिलाते हुए तुरन्त चौमूं के बराला हॉस्पिटल लेकर आए। उस समय मरीज का शुगर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था व हार्ट भी पन्द्रह प्रतिशत ही काम कर रहा था तथा बीपी प्लस भी ना के बराबर था, साथ ही मरीज के हार्ट ने लगभग काम करना बन्द कर दिया था। 

हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ ग्यारसी लाल बराला ने बताया कि इमेजेंसी स्टाफ व कार्डियोलोजी टीम ने मरीज को इंटुबेट कर तुरंत कृत्रिम श्वास की मशीन पर लेते हुए कैथ लैब में शिफ्ट किया । जहां पर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ललित गर्ग ने अपनी पूरी कार्डियोलोजी टीम के साथ मरीज की एंजियोग्राफी करते हुए मरीज की सफल एंजियोप्लास्टी की। 

डॉ. ललित गर्ग ने बताया कि जब मरीज बराला हॉस्पिटल आया था तो उस समय मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसका बचना मुश्किल था। लेकिन हमारे बराला हॉस्पिटल की टीम ने एक नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया, क्योंकि बराला हॉस्पिटल में सभी इमरजेंसी टीम चौबीस घण्टे उपल्ब्ध रहती हैं और उसी का नतीजा है कि हम मरीज को बचाने के लिए हर वह प्रयास करते हैं, जो मरीज के हित में हो। इसके साथ ही मात्र दो दिन बाद मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। 

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ श्रवण बराला ने बताया कि बराला हॉस्पिटल ने ऐसे ही हजारों गम्भीर मरीजों की जान बचाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments