कल यस एनजीओ करेगा "नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक" की स्थापना

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) विश्व महिला दिवस के मौके पर यस एनजीओ कल 7 मार्च को प्रातः 10 बजे महिलाओं के लिए जयपुर में निवारू ग्राम पंचायत के सामने नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना करेगा | इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेस राजीव अरोड़ा, पैड वूमेन, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. मेघना शेखावत, ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेस राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्ष्मणी कुमारी, प्रथम महिला बॉडी बिल्डर, मिस राजस्थान 2018-19-20 प्रिया सिंह, निवारू सरपंच सुरेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे | 

यूथ एंपावरमेंट सोसायटी (यस) के संस्थापक डॉ. नरेंद्र जोशी  ने बताया कि यस सैनिटरी पैड बैंक नि:शुल्क सैनिटरी पैड प्रदान करने और महिलाओं /लड़कियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थापित किया जा रहा है | जो सैनिटरी पैड का उपयोग नहीं करते हैं या उन तक पहुंच नहीं हैं । मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में यह अज्ञानता उनके जीवन को खतरे में डालती है।

यस एनजीओ मुफ्त स्वच्छता नैपकिन उपलब्ध कराने और महिलाओं, लड़कियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पैड बैंक के माध्यम से निवारू तथा आसपास की सैंकड़ो गरीब, वंचित महिलाओं/ किशोरियों  को हर महीने प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। लाभार्थियों से यस एनजीओ एक पैसा भी नहीं लेगा। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments