सबसे पुराने शारदा सार्वजनिक पुस्तकालय का हुआ पुनः शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अपनी समृद्ध परंपराओं, गौरवशाली इतिहास एवं दुर्लभतम पाठ्य सामग्री के साथ आधुनिक आवश्यकता वाली पठन-पाठन सामग्री एवं सुविधाओं की उपलब्धता से शारदा सार्वजनिक पुस्तकालय आमजन के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

यह विचार आज उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा(आईएस) ने  शारदा पुस्तकालय चौमू में पुस्तकालय के पुनःशुभारंभ अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बापू बाजार में व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी ने की उन्होंने कहा कि हमने भी इस पुस्तकालय की सुविधाओं का लाभ उठाया है। अब वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ उठाना चाहिए नगर पालिका इस पुस्तकालय के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में कालूराम जाट पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार विजयवर्गीय कांग्रेस नगर अध्यक्ष , पार्षद एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, कन्हैयालाल थावरिया ,महेश यादव, समाजसेवी राजकुमार शर्मा एवं डॉ. बृजमोहन वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मानद मंत्री अर्जुन शर्मा पूर्व प्रिंसिपल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नेहरू युवा केंद्र संगठन के शासी निकाय सदस्य राजेंद्र सैन ने पुस्तकालय के विकास हेतु आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर बिना पचेरवाल, कैलाश खुटेटा, प्रहलाद टेलर, पवन सोनी, सत्य प्रकाश पारीक, महेश कुमार सैनी, शिव प्रसाद पालीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments