जिला स्तरीय इको क्लब प्रभारियों का प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण बैठक संपन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर जिले के तत्वाधान में सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड विवेकानंद सभागार, मंडल मुख्यालय उदयपुर पर जिला स्तरीय इको क्लब प्रभारी प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण बैठक आयोजित की गई।

सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट मण्डल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड को नोडल एजेंसी के रूप में मान्यता देते हुए प्रदेश के समस्त जिलों के 250 राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानोंएवं 03 महाविद्यालयों में पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता एवं संरक्षण के दृष्टिकोण से ईको क्लब का संचालन किया जा रहा है। जिला स्तर पर नोडल कमेटी के अध्यक्ष  जिला कलक्टर है।

पाण्डे ने बताया कि इस बैठक में ईको क्लब प्रभारियों को इको क्लब के  विधिसम्मत एवं सक्रिय संचालन के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये की ईको क्लब  प्रभारी अपने विद्यालयों में इको क्लब संचालन हेतु समय पर आवश्यक कार्यवाही कर इससे  विधालय में अध्ययनरत सभी छात्र -छात्राओं एवं स्काउट गाइड तथा शिक्षको को  पूर्ण मनोयोग के साथ ईको क्लब का  सदस्य बनाकर उनके अनुभवों एवं सेवाओं  का लाभ पर्यावरण जन जागरूकता में इजाफा करने में लेना उपयुक्त रहेगा। विद्यालय के मुख्य द्वार पर इको क्लब का साईन बोर्ड लगाने,प्रति माह कम से कम  एक सेमिनार, वार्ता, वाद विवाद, प्रतियोगिता एवं फील्ड विजिट, वृक्षारोपण, पॉलीथिन उन्मूलन संबधित  गतिविधियों से जनचेतना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वातावरण का निर्माण करें। इसके लिए सूखा और गीला कचरा डस्टबीन, स्लोगन,नारे,तख्तियां, फ्लेक्स एवं लिखावट के माध्यम से जन जागरण किया जाए प्रत्येक माह इको क्लब की गतिविधियां विद्यालय पर इको क्लब के तत्वाधान में संचालित कर मासिक रिपोर्ट एवं इको क्लब को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का सदुपयोग वितिय वर्ष समाप्ति  से  पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजें।

 श्रेष्ठ ईको क्लब के चयन की जानकारी देते हुए बताया कि के अर्जित की गयी उपलब्धियों की स्टोरी के रूप में रिकार्ड आवश्यक रूप से संधारित की जावे। जिले में संचालित 250राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा 03 महाविधालय अपने अपने स्तर पर अधिकाधिक पर्यावरण चेतना का कार्यक्रम एवं संरक्षण संबंधित कार्य कर मासिक रिपोर्ट प्रति माह की 05तारीख तक स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर को आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। रिकॉर्ड एवं फोटोग्राफ सहित सक्सेस स्टोरी, इको क्लब में संचालित की जा रही हर्बल वाटिका, दिशा ज्ञान, एवं 12 ग्रह  राशियों पर आधारित वाटिकाओं का अनिवार्यतः संचालन एवं सार संभाल करें। संचालित की जा रही वाटिकाओं का समय समय पर उच्चाधिकारियों, जन प्रतिनिधि,प्रबुद्ध नागरिकों एव आस पास के विधालयो के छात्र छात्राओं को अवलोकन के लिए आमंत्रित करें।

इस अवसर पर उदयपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित, सुरेंद्र कुमार पाण्डे  सी ओ स्काउट  एवं विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड  सहित स्थानीय संघो के सचिव सैम्युल फ्रांसिस,वक्तावर सिंह देवडा़,किशन लाल सालवी,  श्याम किशोर उपाध्याय आदि ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण एवं संचालन व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments