विधायक शर्मा ने राजस्थानी अप्रवासी श्रमिको के कल्याण कोष पर व्यय राशि का मुद्दा विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्थानी अप्रवासी श्रमिको के कल्याण कोष के तहत व्यय राशि को लेकर मुद्दा उठाया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि क्या सरकार द्वारा राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन की घोषणा की गई है और इसके अंदर कोष व्यय के क्या क्या प्रावधान है और सरकार द्वारा बजट का प्रावधान रखते हुए कितनी राशि प्रवासियों के लिए अब तक कितनी राशि व्यय की गई है? 

इस पर राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जवाब देते हुए कहा कि आजीविका विकास निगम द्वारा बजट घोषणा 2020- 21 के क्रम में राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन की घोषणा की गई है। वित्त विभाग ने बजट प्रावधान एवं राशि का व्यय प्रक्रियाधीन है। विधायक रामलाल शर्मा ने बार-बार पूछा कि इस कोष में कितनी राशि है और कोष द्वारा क्या-क्या काम करवाया जाएगा। इस पर मंत्री द्वारा कहा गया कि अभी आवंटन प्रक्रियाधीन है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में अभी तक राजस्थानी अप्रवासी श्रमिक कल्याण कोष के तहत कोई राशि में व्यय नही  की है और अभी तक इस योजना पर सरकार पूर्ण विफल होती नजर आ रही है। सरकार सिर्फ बजट में लोक लुभावनी बातें कर जनता को गुमराह करने का काम करती है परंतु धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments