विधायक रामलाल शर्मा के अथक प्रयासों से जल्द मिलेगी पेयजल योजनाओं की स्वीकृति

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चौमूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की विस्तृत योजना तैयार की गई है जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी होगी। 

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि आगामी गर्मियों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत भेजे गए पेयजल योजनाओ के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रेषित कर दिए है, जिसकी शीघ्र स्वीकृति मिलगी। 

जिसमें  चारणवास आलीसर 52 लाख 33 हजार, दम्बा का बास 67 लाख 45 हजार, बागा का बास 47 लाख 32 हजार, धोबलाई 138 लाख आठ हजार, जोधपुरा 79 लाख 69 हजार, बलेखन 86 लाख 73 हजार, विमलपुरा 138 लाख 15 हजार, टांकरड़ा 75 लाख 85 हजार, गुडलिया 124 69 हजार, अनंतपुरा चिमनपुरा 157 लाख 50 हजार, बाई का बास 72 लाख 70 हजार, घिनोई 141 लाख 57 हजार, गौरी का बास 56 लाख 54 हजार, नांगल कलां 123 लाख 53 हजार, प्रगति नयाबास मंडा भिंडा 34 लाख 81हजार, स्याऊ धोबलाई 70 लाख 69 हजार, सीतारामपुरा मलिकपुर 94 लाख 44 हजार, डोला का बास 79 लाख 51 हजार, कुंभा का बास 262 लाख 95 हजार, कानरपुरा विमलपुरा 91 लाख 48 हजार, विजयनगर हस्तेड़ा 31 लाख 34 हजार, भोपावास हाथनोदा 196 लाख 32 हजार की योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत शामिल है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments