मधु भाट के राजस्थानी सोंग तारा री चूंदड़ी की हुई भव्य लॉन्चिंग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कहते है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो आप दुनिया को मुट्ठी में कर सकते है। ऐसा ही कुछ किया है,राजस्थान की बेटी सिंगर मधु भाट ने। राजस्थान की बहुचर्चित आवाज़ मधु भाट ने ना केवल गाया है, बल्कि इसमें अभिनय भी किया है। 

आज मधु भाट का राजस्थानी सोंग तारा री चूंदड़ी इनॉक्स सिनेमा में रिलीज़ किया गया। इस मौके पर सी. एम. डी.जगदीश चंद्रा,  जे. डी. माहेश्वरी, सी.एस निरंजन आर्या, ए डी.जे अमृत कलश, आई.ए.एस नीरज के पवन,आई.ए.एस पवन अरोड़ा ,सेम सुराणा, सीमा मिश्रा,रविन्द्र उपाध्याय, रहमान अली, जावेद हुसैन, अमिताभ जैन व कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। सभी का स्वागत ओर सत्कार मोहन लाल ने किया। 

मधु म्यूजिक कंपनी के बैनर तले इस सोंग को रिलीज किया गया है। मधु भाट के साथ इस गाने में शहर के जाने माने कलाकार पंकज कुमार भी अपने दमदार अभिनय के साथ नज़र आए। 

देश - विदेश में बिखेर चुकी अपनी आवाज़ का जादू - मधु भाट कई सालों से अपनी आवाज़ का जादू देश विदेश में दिखा चुकी है और मधु के कई विडियोज उनके चैनल पर देख सकते है। मधु ना केवल संगीत बल्कि अभिनय में भी युवाओं की प्रेरणा है। मधु भाट ने जयपुर का नाम देश ही नहीं विदेश में भी रोशन किया है। मधु ने लंदन , पेरिस , सिंगापुर ,दुबई ,जापान ,अमेरिका में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है।

मिला लता मंगेशकर का आशीर्वाद - मधु भाट ने ग्रेमी अवॉर्ड विजेता पदम श्री, पदम भूषण, पंडित विश्व मोहन भट्ट के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी है,साथ ही भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुनिधि चौहान के साथ स्टेज साझा किया है। मधु को भारत रत्न लता मंगेशकर का भी आशीर्वाद प्राप्त है। 

मिल चुके हजारों सम्मान - मधु भाट का घर हजारों सम्मानों के साथ भरा हुआ है। राजस्थान रत्न अवार्ड, राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, जयपुर म्यूजिकल फेस्टिवल  अवॉर्ड, राजस्थान बेस्ट वुमन अवॉर्ड के साथ मधु सफल सिंगर के रूप में अपना स्थान बना चुकी है। 

इस गीत के बोल लिखे है धनराज दाधीच ने संगीत से संवारा है निज़ाम खान ने। वीडियो डायरेक्टर है जे पी चौधरी व डी ओ पी व एडिटर दीपक सिंह बघेल है। इस गाने को यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। जल्द ही मधु भाट राजस्थान दिवस पर अपना नया सोंग म्हारो प्यारो राजस्थान को लेकर आ रही है। जिसका ट्रेलर ओर पोस्टर विमोचन भी लांचिंग सेरेमनी में किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments