शादी की वर्षगांठ पर घनश्याम - पिंकी कुमावत ने लगाया गूलर का पौधा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चोमू शहर की निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार संस्था की सचिव पिंकी कुमावत द्वारा अपने विवाह की 21 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर चोमू शहर की कृषि उपज मंडी के किसान कलेवा केंद्र के पास गुल्लर पौधा पालन सेवा के अंतर्गत गूलर का पौधा लगाया एवं पौधे के ट्री गार्ड व बेजुबान पंछियों के लिए दाना पानी के परिंडे की व्यवस्था साथ में संलग्न की गई |

इस अवसर पर संस्था सचिव पिंकी कुमावत ने कहा कि प्रत्येक नारी अगर अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर फल फलदार पौधों का रोपण करना निश्चय कर ले तो आने वाले समय में पर्यावरण शुद्ध एवं स्वास्थ्य वर्धक होगा एवं बेजुबान पंछियों को खान-पान व रहन-सहन की सुविधाएं मिल सकेगी | 

बेजुबान पंछियों की दिन प्रतिदिन घटती पक्षी संख्या को रोकने के लिए ग्रहणी को अपना कदम मजबूती से बढ़ाना चाहिए निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार आपके सहयोग से चोमू शहर को ग्रीन सिटी बनाने के प्रयास में हमेशा तत्पर है जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ पर संस्था अनुसार गूलर पौधारोपण करना चाहे तो संस्था हमेशा उसकी देखरेख के लिए तत्पर है | इस अवसर पर संस्था संयोजक घनश्याम कुमावत, भूपेंद्र कुमावत ,प्रिंस, मनोज बुटोलिया ,बाबूलाल, सुभाष कुमावत ,राहुल शर्मा एवं मंडी समिति में उपस्थित पक्षी प्रेमियों ने गुल्लर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments