चौमूं कस्बे को बीसलपुर से जोड़ा जावे- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) आज भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा में मांग संख्या 27 पेयजल योजना पर बोलते हुए चौमूं की पेयजल समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि पानी का कोई दूसरा विकल्प नही है और प्राचीन जल के स्रोत जिनसे पीने का पानी और सिंचाई का कार्य होता था, वो प्राकृतिक स्रोत भी आज ड्राई क्षेत्र के अंदर चले गए है। उन्होने सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अब हर व्यक्ति को नलकूप खोदने की आजादी है, सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि पानी के दोहन को रोका जा सके। उन्होंने सरकार से बरसात के पानी को बचाने के लिए सरकार से विस्तृत योजना बनाने की मांग की और प्रत्येक घर मे बरसात के पानी को इक्कट्ठा करने के लिए सरकार 2 लाख रुपयो की प्रोत्साहन राशि देकर पौंड बनाने की योजना पर काम करने को कहा। 

उन्होंने सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा अनुसार चौमूं विधानसभा को ईसरदा बांध से पानी की योजना पर कहा कि इस योजना में 10-15 साल लगेगी और इस समय के मध्य पानी की व्यवस्था कैसे होगी? साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में 36 करोड़ की लागत से पानी की बड़ी टंकियां, नलकूप और पाइपलाइन बिछाने का कार्य करवाया जा चुका है, और हरमाड़ा तक बीसलपुर योजना संचालित है। यदि हरमाड़ा से चौमूं को जोड़ने के लिए योजना बनती है तो चौमूं कस्बे की पेयजल समस्या को दूर किया जा सकता है। 

इसके अलावा उन्होंने चौमूं विधानसभा की ग्राम पंचायत आष्टीकलां, हस्तेडा, किशनपुरा ऒर नांगल गोविंद को विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की निकटतम ग्राम पंचायत तक पहुँची बीसलपुर योजना से जोड़ने की मांग की। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय मे चौमूं विधानसभा में पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न होने के आसार है, इसके लिए सरकार द्वारा शीघ्र ग्राम पंचायत अणपुरा, सामोद, उदयपुरिया, कालाडेरा, जेतपुरा, गोविंदगढ़, गुडलिया, चीथवाड़ी, फतेहपुरा, कुशलपुरा, इटावा भोपजी तथा विजयनगर में पेयजल योजना स्वीकृत करने की मांग की। पेयजल समस्या के अलावा उन्होंने राज्य सरकार से नगरपालिका क्षेत्र में फोर्थ फेज के अंदर बनी सीवरेज लाइन, संविदाकर्मियों को नियमित या पर्याप्त मानदेय देने की मांग भी की।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments