राजनैतिक चिन्तन को लेकर जयपुर मे एकजूट हुए अग्रवाल समाज के युवा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) देश के विकास मे हमेशा अग्रणी व अहम भूमिका निभाने वाला अग्रवाल समाज राजनैतिक क्षेत्र मे पीछे क्यू है, इसी चर्चा को लेकर अजमेर रोड़ निर्माण नगर पर समुराई फार्म हाऊस प्रदेश भर के युवा अग्रवाल बन्धु एकजूट हुए | वक्ताओ ने राजनीति मे पिछड़ने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि हमें भी अपनी ताकत का अहसास करवाना जरूरी है, इसके लिए समाज बन्धुओ को समाज के लिए लड़ना होगा, भिड़ना होगा और जुटना होगा ,तभी समाज की एकता का राजनैतिक दलो को अहसास होगा | जो दल समाज की अनदेखी करे उस दल को ही नकार दे व अपनी ताकत दिखा दे ! वक्ताओ ने कहा कि समाज की पहचान दाता व भामाशाह के रूप मे है !याचक के रूप मे नही ! ऐसे मे समाज को अपने हक के लिए आगे आना होगा |

इस अवसर पर अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियशन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु भूत, सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमराज जीन्दल ,राष्ट्रीय महामंत्री दीपक जाजोदिया, प्रदेश अध्यक्ष सन्मती हलकारा ,प्रदेश संरक्षक पुष्पेन्द्र गुप्ता , प्रदेश महामंत्री  राजेश कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, जयपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, आलोक अग्रवाल,  संजय तालुका ,पार्षद सुखबीर बसंल, पार्षद विमल अग्रवाल ,पार्षद गिरिराज अग्रवाल, आरपीएस उमेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रकाश गुप्ता, अरूण अग्रवाल, दामोदर प्रसाद, ताराचंद, अनिल अग्रवाल अवधैश कुमार,अशोक कसेरा आदि अग्रबन्धुओ ने मंचस्थ अतिथि के रूप मे सम्बोधित किया |

आपने पढ़ा क्या - कौन है ये Aishwarya Rai की हमशक्ल ???

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गोयल,  शिव गुप्ता ,प्रदेश मंत्री संदीप मोदी, घनश्याम बिरला, प्रवीण अग्रवाल, प्रमोद गोयल, कनिष्क गर्ग, संदीप अग्रवाल ,महेश बजाज, विष्णु मोदी, दिनेश जिंदल अनूप गुप्ता सहित प्रदेश भर के युवा अग्रबन्धुओ ने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के जयपुर मे आयोजित हुए स्नेह मिलन समारोह व राजनैतिक चिन्तन के अवसर पर एकजूट हुए |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments