वास्तविक विषुवत संपाठ दिवस पर विश्व धरोहर जंतर मंतर में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्राचार्य

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) वास्तविक विषुवत संपाठ दिवस पर विश्व धरोहर स्मारक जंतर मंतर में यंत्रों का ज्योतिषीय प्रायोगिक कार्यक्रम किया। अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्राचार्य ने बताया कि स्मारक में स्थापित षष्ठांश में आज 21 मार्च को सूर्य की गति देखी तो यह पाया गया कि सूर्य ठीक 12: 32 विषुवत रेखा यानी इक्वेटर पर आ गया। इस प्रकार जयप्रकाश यंत्र दक्षिणोत्तर भित्ति यंत्र पर यह स्थिति देखी गई। 21 मार्च को दिन और रात बराबर रहेंगे तथा 22 मार्च से दिन बड़े तथा रातें छोटी होना प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी और दिन बड़े होते जाएंगे। फिर 30 सितंबर से दिन छोटे और राते बड़ी होने लगेगी। 

पंडित रविंद्राचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता ने बताया ज्योतिषीय गणना में सूर्य का उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश 21 मार्च को हुआ है | इस दिन रात और दिन का मान समान रहता है अर्थात 30 गटी का दिन व 30 गटी की रात होती है। वेध परंपरा में वेधशाला में स्थित भिन्न-भिन्न यंत्रों द्वारा गणनाओं की सटीक स्थिति का पता किया गया।

ज्योतिष में इस दिन वास्तविक विषुवत संपात दिवस के नाम से जाना जाता है। इस दिन सूर्य की क्रांति शून्य रहती है जिसे राम यंत्र षष्ठांश यंत्र, जयप्रकाश यंत्र, भित्ति यंत्र, सम्राट यंत्र एवं चक्र यंत्र द्वारा वेट किया गया।

इस दौरान महेंद्र सोनी वास्तु विशेषज्ञ, अधीक्षक जंतर मंतर मोहम्मद आरिफ, अधीक्षक हवामहल सरोजिनी चंचलानी, कैलाश मिश्रा संग्राध्यक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग साइंस पार्क,गोविंद दाधिच  विज्ञान पार्क, पंडित मोहन लाल शर्मा, डॉक्टर गोपाल लाल शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी जंतर मंतर, साइंस क्लब मेंबर, ज्योतिषाचार्य एवं जंतर मंतर के गाइड आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments