कब -बुलबुल गतिविधि जीवन में निरंतर कोशिश करने की प्रेरणा देती है

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल अंबामाता उदयपुर में संचालित कब बुलबुल प्रवृति का बाबू सिंह  राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त, सुरेंद्र कुमार पाण्डे सीओ स्काउट एवं विजयलक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने अवलोकन किया।

सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में संचालित कब बुलबुल गतिविधियों का रिकॉर्ड एवं अर्जित उपलब्धियों का अवलोकन किया। विद्यालय से राष्ट्रीय, राज्य, मंडल एवं जिला तथा स्थानीय स्तर की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी का निर्वाहन किया जा रहा है। कब मास्टर कुंज बिहारी मेनारिया  ने उपलब्धियों का अवलोकन कराया।

इस अवसर पर विद्यालय की संस्था प्रधान झुमर गहलोत ने स्काउट गाइड अधिकारियों को विधालय की ईको क्लब वाटिका में ही कब बुलबुल द्वारा तैयार मनी प्लांट का पौधा एवं इकलाई पहनाकरअभिनंदन किया।  पांडे ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में पहले से प्रशिक्षण प्राप्त एवं एवं नवीन आकांक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करने के आकांक्षी अध्यापक, अध्यापकों को स्काउट गाइडिंग का बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण दिया।

कब बुलबुल ने अतिथियो के हाथ से भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ओर पानी के परिण्डे  बांधकर जीव दया का संदेश दिया। संस्था प्रधान झुमर गहलोत ने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था,एवं कौशल विकास के लिए किये जा रहे कार्यो का अवलोकन करवाया। स्काउट गाइड अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला, मनोज आमेटा,सुबोध शर्मा, कल्पना धर्मावत, हेमलता श्रीमाली सहित अन्य स्काउटर गाइडर एवं स्काउट गाइड तथा विधालय के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments