कालाडेरा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, होली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

 कालाडेरा (संस्कार न्यूज़) कस्बे के श्याम पैराडाइज में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, होली स्नेह मिलन एवं चौमू नगरपालिका चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी रहे। 


सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी पंचायत चुनाव एवं संगठन को मजबूत बनाना होगा | संगठन को मजबूत करने के लिए लेकर विचार -विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा ने की | 

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए - कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति सदस्य साधु राम कुमावत, उपसरपंच गोविंद सहाय सेन, हनुमान सहाय चुदंवाल, मालीराम  चाहर, मुकेश पतालिया, सुकेश टेलर, अशोक सैनी, हनुमान सहाय डागर, बंशी पटवा, बोदू चाहर, हीरालाल चाहर आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष किरण शर्मा, कांग्रेस नेता कृष्णकांत जोशी, राजकुमार शर्मा, सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष लल्लूराम राम सैनी, जगदीश बागड़ा नेताजी, मदन प्रधान, खटीक समाज चोमू देहात अध्यक्ष सीताराम सामरिया, संजय रावत, सुधीर शर्मा, सुरेंद्र कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, गजानंद कुमावत, पूर्व सरपंच छितरमल हटवाल, रामेश्वर मीणा, रामकिशोर जांगिड़, महेश योगी, केदार चतुर्वेदी, लाला मीणा, रामकिशोर सैनी, मुकेश तिवाडी, बृज किशोर चतुर्वेदी, नवल जाट, रतन कुमावत, शंकर लाल यादव, रणजीत सालोदिया, भंवर सालोदिया, गोपाल डबरिया, रमेश अटल, रामगोपाल कुमावत, सुंडाराम नील, मुकेश बुनकर, खेम चंद कुमावत, रमजान लीलगर, विनोद दूत, सतीश दोसाया, आरिफ, कजोड़ नायक, रामचंद्र कुमावत, लक्ष्मीकांत बालानी, कैलाश बछेरा, कालूराम खटीक, अमित नागर, बाबूलाल टेलर, राजेंद्र सोनी, अजय सामरिया, नानू बुनकर, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments