ध्वजारोहण के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

श्रीमाधोपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के सचिवालय प्रशासनिक भवन पर द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण रोवर रेंजर  प्रवेश बैज व दल नायक प्रशिक्षण शिविर पांच दिवसीय का शुभारंभ सहायक जिला कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम रमाकांत शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया।

शर्मा ने कहा कि स्काउट सेवा और समर्पण की मिसाल है। इससे हमें अनेक अनुभव मिलते हैं। साथ ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण करने में यह सहायक सिद्ध होता है। वही संस्था प्रधान प्रतिनिधि एवं नोडल प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने कहा कि यह विश्व का सबसे बढ़ा वर्दीधारी संगठन है। इससे जुड़ना सौभाग्य की बात है। पूर्व सचिव मधुसूदन शर्मा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्काउट से संबंधित अपने विचार रखे। स्थानीय संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तार से संभागियों को जानकारी दी और कहा कि विषम परिस्थितियों में भी स्काउट कभी विचलित नहीं होता है। हमें इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाना है जिसकी शुरुआत हम खुद से कर रहे हैं। 

क्या आपने पढ़ा - पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने चौमूं में पानी की समस्या के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

इस अवसर पर स्काउट आंदोलन से जुड़े  रामनारायण शर्मा, लक्ष्मीनारायण सैनी, शंकर प्रसाद, सुनीता चौधरी, मंजू शर्मा, शिशुपाल सिंह, हेमराज सैनी, विश्वनाथ शर्मा, हीरालाल त्रिवेदी, फूलशंकर पारीक, चौथमल सैनी, सीताराम सैनी सहित अनेक स्काउटर गाइडर स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर्स सहित अनेक लोग उपस्थित थे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments