स्काउट गाइड मानव सेवा की जिंदा मिसाल -जेसी मोहंती

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपु (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर  मंडल की जे.सी मोहंती स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट राजस्थान ने उदयपुर प्रवास के दौरान महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की स्काउट गाइड यूनिटों का निरीक्षण किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल संजय दत्ता ने विद्यालय में संचालित हो रही स्काउट गाइड की सभी शाखाओं की उपलब्धियों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से अवगत करा विद्यालय के स्काउट गाइड क्लब का निरीक्षण कराया।

इस अवसर पर एमएमपीएस के यूनिट लीडर सुबोध शर्मा, मनोज आमेटा, कल्पना धर्मावत, शना खानम, कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला, पूनम राठौड़, रवि पोस्टर ने स्काउट गाइड की अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सहभागिता के लोग बुक एवं अर्जित उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बतौर मुख्य अतिथि जे.सी मोहंती ने मेवाड़ राजघराने की इस विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय प्रबंधन की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि उदयपुर में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल स्काउट गाइड के क्षेत्र में बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर उत्कृष्ट सेवाओं से जुड़ा है। आशा है इसी प्रकार स्काउट गाइड प्रवृत्ति उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढती रहेगी। 

आपने पढ़ा क्या - स्कूल संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 50 लाख मांगने का बहन ने लगाया आरोप 

इस मौके उदयपुर मंडल के डिविजनल चीफ कमिश्नर जितेंद्र कुमार उपाध्याय आयुक्त जनजाति विभाग ने बताया कि उदयपुर संभाग में श्रेष्ठ विद्यालयों में शुमार एमपीएस स्कूल है जहां की स्काउट गाइड प्रवृत्ति अन्य विद्यालयों के लिए भी उदाहरण पेश करता आ रहा है। 

बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि इस विद्यालय में स्काउट गाइड की सभी आयु वर्ग के कब बुलबुल रोवर रेंजर स्काउट गाइड सभी प्रवृतियां संचालित है। जिसके कारण संपूर्ण विद्यालय स्काउट गाइड की श्रेणी में आता है सी.ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने कोविड-19 के दौरान विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा वर्चुअल जनजागृति की जानकारी दी। इस मौके 62 प्रतिभागियों को जिन्होंने कोविड-19 में अपनी सेवाएं दी उन्हें मोहंति ओर उपाध्याय ने प्रतीक चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव सैमुअल फ्रांसिस वक्तावर सिंह देवड़ा, किशन लाल सालवी, मनीषा दीक्षित, तुलसी मौर्य, शमा सोलंकी, उपेश खत्री राजसमंद से स्काउटर उपस्थित रहे भगवती साहू द्वारा अतिथि का स्वागत स्वागत गान के माध्यम से किया गया पंकज जानी कोषाध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments