“बराला हॉस्पिटल ने बचाई मासूम की जान”

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / जयपाल सिंह  

चौमू (संस्कार न्यूज़) क्षेत्र के बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे जस्सू का सफल ईलाज किया गया |

जब बराला हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में गंभीर रूप से घायल जस्सू को लाया गया, उस समय मासूम जस्सू मरनासन्न अवस्था में था, जहाँ पर इमरजेंसी टीम ने तत्परता व साहस का परिचय दिखाते हुए तुरन्त मरीज का ईलाज चालू किया | 

सीनियर सर्जन डॉ.गंभीर सिंह चौधरी व एनेस्थेटिक डॉ.हरफूल चौधरी व डॉ. अमित खवास ने बताया कि बच्चे जस्सू को दुर्घटना में पेट में चोट लगने के उपरांत बिलकुल मृतप्राय: अवस्था में बराला हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में लाया गया था: | तब मरीज के लीवर में चोट लगने की वजह से काफी मात्रा में ब्लड निकल चुका था, जिस वजह से मरीज की स्थिति काफी नाजुक थी , बीपी,प्लस कुछ भी नही आ रहा था, तुरन्त ही ब्लड की व्यवस्था की गई व ब्लड चठाया गया । पेट में चोट लगने की वजह से लीवर से काफी मात्रा में ब्लड निकल चूका था, इस स्थिति में लीवर की पेकिग व रीपेयर करके सफल आपरेशन किया गया । 

सीनियर सर्जन डॉ.गंभीर चौधरी ने बताया कि मरीज के पेट में एक लीटर से ज्यादा ब्लड निकल चुका था, जिस कारण मरीज काफी नाजुक स्थिति में चला गया था जो कि समय रहते व अनुभवी चिकित्सको की मदद से सफल आपरेशन किया गया,आपरेशन के बाद अब मरीज की स्थिति पूर्ण रूप से ठीक हैं तथा एक दो दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जायेगी । 

मरीज के परिजनों ने बताया कि बराला हॉस्पिटल की सभी सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के अनुभवी चिकित्सक टीम व इमरजेंसी टीम की सहरानीय चिकित्सा सेवाओं की बदोलत हमारे बच्चे जस्सू को नई जिन्दगी मिली है तथा हम बराला हॉस्पिटल की सराहनीय चिकित्सकीय सेवाओं से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।

बराला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. श्रवण बराला ने बताया कि बराला हॉस्पिटल जब से खुला है तब से लेकर आज तक ऐसे हजारों मृतप्राय मरीजों की जान बचा चुका है। साथ ही डॉ. बराला ने यह भी बताया कि बराला हॉस्पिटल ने सभी प्रकार की सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सकीय सेवाओं के द्वारा गंभीर से गंभीर मरीजों का सफलतम ईलाज करते हुए क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments